Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • बिहार: बेकाबू थार चार लोगों को रौंदा, महिला समेत 3 की मौत, चालक गिरफ्तार

बिहार: बेकाबू थार चार लोगों को रौंदा, महिला समेत 3 की मौत, चालक गिरफ्तार

पटना: बिहार के बेतिया जिले में सोमवार की देर शाम एक बेकाबू थार ने बाइक सवार 4 लोगों को रौंद दिया, इसमें महिला समेत 3 की मौके पर मौत हो गई है. वहीं एक युवक बुरी तरह से घायल हो गए. बताया जा रहा है कि चालक शराब पीकर गाड़ी चला रहा था. वहीं यह […]

Bihar Crime
inkhbar News
  • Last Updated: July 18, 2023 09:13:33 IST

पटना: बिहार के बेतिया जिले में सोमवार की देर शाम एक बेकाबू थार ने बाइक सवार 4 लोगों को रौंद दिया, इसमें महिला समेत 3 की मौके पर मौत हो गई है. वहीं एक युवक बुरी तरह से घायल हो गए. बताया जा रहा है कि चालक शराब पीकर गाड़ी चला रहा था. वहीं यह घटना बेतिया मुख्य मार्ग के छावनी ओवरब्रिज के पास हुई है. वहीं मृतकों की पहचान कालीबाग ओपी के रहने वाले 22 वर्षीय समीर कुमार और सिरिसिया ओपी क्षेत्र के एकरहिया गांव के रहने वाले 22 वर्षीय नितेश कुमार के रूप में हुई है. फिलहाल मृत महिला की पहचान नहीं हुई है। वहीं पुलिस जांच कर रही है।

पूर्व सीएम हरीश रावत और हरक सिंह को देने होंगे वॉयस सैंपल , इस मामले में नोटिस जारी