Inkhabar
  • होम
  • बिहार
  • नीतीश कुमार कुर्सी बचाने के लिए चल पड़े दिल्ली, जल्द पलट सकता है तख्ता ! जानें यहां पूरी बात

नीतीश कुमार कुर्सी बचाने के लिए चल पड़े दिल्ली, जल्द पलट सकता है तख्ता ! जानें यहां पूरी बात

दिल्ली में नीतीश कुमार पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के परिवार से मुलाकात कर सकते हैं। इसके अलावा बीजेपी नेताओं से भी उनकी मुलाकात की संभावना है।

Nitish Kumar Delhi Tour
inkhbar News
  • Last Updated: December 28, 2024 16:55:49 IST

पटना : बिहार के CM नीतीश कुमार का दिल्ली दौरा राजनितिक गलियारों में चर्चा का विषय बना हुआ है। नीतीश कुमार रविवार (29 दिसंबर, 2024) को दिल्ली आ रहें हैं। नीतीश कुमार पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के परिवार और बीजेपी नेताओं से मुलाकात करेंगे। नितीश कुमार का दौरा ऐसे समय पर हो रहा है जब बिहार की राजनीति में हलचल तेज है। BJP और JDU के बीच खटपट की खबरें सामने आ ही रही है। इस खटपट के बीच RJD ने भी नीतीश कुमार को महागठबंधन में शामिल होने का न्योता दे दिया है।

नीतीश दिल्ली दौरे पर क्यों

CM नीतीश कुमार दिल्ली में अपना रूटीन चेकअप करवाने आ रहे हैं। CMO के अनुसार यह एक दिन का दौरा होगा। वे शाम तक पटना लौट आएंगे। इस दौरे में संभावना जताई जा रही है कि राजनितिक भेंट भी हो सकती है। अब तक इस बात कि आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है। नीतीश कुमार पहले भी स्वास्थ्य जांच, खासकर आंखों की जांच के लिए दिल्ली जा चुके हैं। इसलिए कहा जा रहा है कि यह दौरा स्वास्थ्य जांच के लिए है।

परिवार से मुलाकात

दिल्ली में नीतीश कुमार पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के परिवार से मुलाकात कर सकते हैं। इसके अलावा बीजेपी नेताओं से भी उनकी मुलाकात की संभावना है। हालांकि, इन मुलाकातों को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। राजनीतिक हलकों में नीतीश कुमार के दिल्ली दौरे के मायने अभी से निकाले जा रहे हैं।

सियासत गरमाई

दरअसल, बिहार की राजनीति इस समय गर्म है। भाजपा और जदयू के बीच खटपट की खबरें आ रही हैं। उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा के एक बयान पर जदयू ने अपनी तीखी प्रतिक्रिया दी थी। विजय कुमार सिन्हा ने भाजपा का मुख्यमंत्री बनाने की इच्छा जताई थी। हालांकि, बाद में उन्होंने अपने बयान से यू-टर्न ले लिया। इधर, राजद विधायक भाई वीरेंद्र ने नीतीश कुमार से महागठबंधन में शामिल होने की अपील की है। ऐसे में नीतीश कुमार का दिल्ली दौरा काफी अहम माना जा रहा है।

यह भी पढ़ें :-

महिला स्‍पोर्ट्स शूज पहनकर गई ऑफिस, मालिक ने दिया टर्मिनेशन लेटर, अब कंपनी देगी ₹30 लाख