Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • बिहार की बेटी शांभवी ने INDIA गठबंधन को जमकर धोया, बिहारियों के लिए कही ऐसी बात, सुनकर सीना चौड़ा हो जाएगा

बिहार की बेटी शांभवी ने INDIA गठबंधन को जमकर धोया, बिहारियों के लिए कही ऐसी बात, सुनकर सीना चौड़ा हो जाएगा

लोकसभा में बजट पर चर्चा के दौरान चिराग पासवान की पार्टी लोजपा-आर की युवा सांसद शांभवी चौधरी ने विपक्ष के नेता राहुल गांधी पर हमला बोला। सांसद ने कहा पूरी दुनिया को जीरो देने वाले आर्यभट्ट का जन्म बिहार में हुआ था। यह वही जीरो है जो दिल्ली विधानसभा में कांग्रेस को मिला था।

Shambhavi Chaudhri on Rahul Gandhi
inkhbar News
  • Last Updated: February 11, 2025 10:49:24 IST

पटना। लोकसभा में बजट पर चर्चा के दौरान चिराग पासवान की पार्टी लोजपा-आर की युवा सांसद शांभवी चौधरी ने विपक्ष के नेता राहुल गांधी पर हमला बोला। शांभवी ने कहा कि विपक्ष के नेता ने राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान भारत से ज्यादा बार चीन का नाम लिया। मैं राहुल गांधी से कहना चाहती हूं कि ज्यादा चीनी देश और स्वास्थ्य दोनों के लिए हानिकारक है। शांभवी ने बिहार की बेटी पद्मश्री दुलारी देवी की मिथिला पेंटिंग वाली साड़ी पहनकर भाषण देने के लिए वित्त मंत्री को धन्यवाद भी दिया। उन्होंने कहा कि इससे बिहार का गौरव और सम्मान बरकरार है।

देश की रीढ़ है बिहार

लोजपा-आर सांसद ने कहा पूरी दुनिया को जीरो देने वाले आर्यभट्ट का जन्म बिहार में हुआ था। यह वही जीरो है जो दिल्ली विधानसभा में कांग्रेस को मिला था। वहीं बिहार को बजट में 2 और जीरो मिल गए हैं, तो विपक्ष को इतनी परेशानी क्यों हो रही है। बिहार हमेशा उस सरकार का आभारी रहेगा जिसने बिहार में विकास किया है। खुद को बिहार की बेटी बताते हुए शांभवी ने कहा, मैं उस बिहार की बेटी हूं, जो इस देश की रीढ़ है। कॉरपोरेट सेक्टर हो, सॉफ्टवेयर आईटी सेक्टर हो, इंफ्रास्ट्रक्चर वर्कर हो, हर घर में एक बिहारी है जो आपके घर को घर बनाएगा। अब बिहार का उत्थान पक्का है, अब बिहार के उत्थान में कोई बाधा नहीं आएगी।

धरती से गायब हो जाएगा…

भारत गठबंधन पर हमला बोलते हुए शांभवी ने कहा कि भारत गठबंधन को देखकर मुझे वो गाना याद आ रहा है- देख जमाने की बारी, बिछड़े सभी बारी-बारी। बिहार चुनाव के बाद भारत गठबंधन इस धरती से वैसे ही गायब हो जाएगा जैसे डायनासोर धरती से गायब हो गए थे। 26 वर्षीय शांभवी चौधरी समस्तीपुर से चिराग पासवान की पार्टी लोजपा-आर की सांसद हैं। वो अपने परिवार की तीसरी पीढ़ी की नेता हैं।

Also Read- पंजाब के आप विधायकों की बैठक से पहले नाराज माननीय दिल्ली पहुंचे, दिया संदेश CM बदलो नहीं तो…

ओखला का शेर बना भीगी बिल्ली, पुलिस ने मारा घर पर छापा, अमानतुल्लाह होंगे गिरफ्तार!