Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • Bijapur Naxal Attack: नक्सलियों से मुठभेड़ में 6 महीने की मासूम की मौत, DRG के दो जवान घायल

Bijapur Naxal Attack: नक्सलियों से मुठभेड़ में 6 महीने की मासूम की मौत, DRG के दो जवान घायल

रायपुर। छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के बीजापुर (Bijapur) में नए साल के पहले ही दिन नक्सलियों के साथ हुई मुठभेड़ हुई। इसमें क्सलियों की क्रॉस फायरिंग में एक छह महीने की बच्ची की जान चली गई, वहीं बच्ची की मां हाथ में गोली लगने के कारण गंभीर रूप से घायल हो गई। साथ ही इस मुठभेड़ में […]

maoist attack, chhattisgarh, maoist encounter, Naxal attack, Naxal attack on CRPF, Sukma attack, killed, India News
inkhbar News
  • Last Updated: January 2, 2024 11:18:21 IST

रायपुर। छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के बीजापुर (Bijapur) में नए साल के पहले ही दिन नक्सलियों के साथ हुई मुठभेड़ हुई। इसमें क्सलियों की क्रॉस फायरिंग में एक छह महीने की बच्ची की जान चली गई, वहीं बच्ची की मां हाथ में गोली लगने के कारण गंभीर रूप से घायल हो गई। साथ ही इस मुठभेड़ में डीआरजी (DRG) के दो जवान भी गोली लगने की वजह से घायल हो गए। जानकारी के अनुसार, जिले के गंगालूर थाना क्षेत्र के मुतवंडी के जंगलों में सोमवार शाम को नक्सलियों के साथ जवानों की मुठभेड़ हुई।

नक्सलियों के साथ मुठभेड़

यह मुठभेड़ करीब एक घंटे तक चली। मुठभेड़ थमने के बाद तुरंत घायल जवानों को और महिला को अस्पताल पहुंचाया गया। बता दें कि नक्सलियों ने जवानों पर घात लगाकर हमला किया। जवाबी कार्रवाई में सेना के जवानों ने नक्सलियों का डटकर मुकाबला किया और उनको पीछे धकेलने में कामयाब हुए। बीजापुर जिले के नक्सल ऑपरेशन के एडिशनल एसपी वैभव बंकर से मिली जानकारी के अनुसार, सोमवार शाम को डीआरजी और सीआरपीएफ जवानों की संयुक्त टीम नक्सल प्रभावित क्षेत्र गंगालूर थाना क्षेत्र के मुतवंडी गांव की ओर नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना पर ऑपरेशन के लिए निकली थी।

मुठभेड़ में बच्ची की मौत

एडिशनल एसपी वैभव बंकर के अनुसार, इसी दौरान पहले से ही घात लगाए नक्सलियों ने जवानों पर फायरिंग शुरू कर दी। जवानों ने भी नक्सलियों का मुहतोड़ जवाब दिया। बता दें कि दोनों ओर से लगभग एक घंटे तक फायरिंग चली। नक्सली चारो तरफ से जवानों को निशाना बनाने के लिए फायरिंग कर रहे थे। इसी दौरान घटनास्थल के पास मुतवंडी गांव की रहने वाली महिला अपनी छह महीने की बच्ची को लेकर गुजर रही थी। तभी नक्सलियों की तरफ से हुई फायरिंग में महिला और बच्ची को गोली लगी, जिससे बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई।