Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • Bijnor Honor Killing: साले ने जीजा को गोली मारकर उतारा मौत के घाट, नाराज था भाई

Bijnor Honor Killing: साले ने जीजा को गोली मारकर उतारा मौत के घाट, नाराज था भाई

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के बिजनौर से हत्या का मामला सामने आया है, यहां साले ने जीजा को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया. बताया जा रहा है कि बहन के प्रेम विवाह करने से आरोपी नाराज था. वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. यह […]

Honor Killing in Bijnor
inkhbar News
  • Last Updated: March 9, 2024 20:19:47 IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के बिजनौर से हत्या का मामला सामने आया है, यहां साले ने जीजा को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया. बताया जा रहा है कि बहन के प्रेम विवाह करने से आरोपी नाराज था. वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. यह मामला चांदपुर थाना क्षेत्र के मीरापुर खादर गांव की है. वहीं एसपी ने गांव पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया. साले ने जीजा को शुक्रवार की रात दो गोली मार दी. वहीं गोली की आवाज सुनने के बाद गांव में हड़कंप मच गया. जिसके बाद परिजन मौके पर पहुंचे।

साले ने इज्जत के लिए जीजा की हत्या

बताया जा रहा है कि ब्रजेश घायल अवस्था में जमीन पर पड़ा मिला है. वहीं परिजन घायल को सीएचसी स्याऊ चांदपुर में ले गए, जहां युवक को मृत घोषित कर दिया. इस बात की जानकारी मिलने के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. वहीं पोस्टमार्टम के लिए शव को भेज दिया और इस घटना की जांच पड़ताल में पुलिस जुट गई. जांच पड़ताल के दौरान खुलासा हुआ कि साले ने जीजा की हत्या की है।

बहन की मांग का मिटाया सिंदूर

जनवरी 2023 में परिजनों ने ब्रजेश के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी. वहीं प्रेम प्रसंग में ब्रजेश ने लवी की बहन से शादी कर ली. शादी करने के बाद दोनों गांव लौटे थे. वहीं लवी ने बीती रात मौका देखकर जीजा पर गोलियां बरसा दीं. इसमें जीजा की मौत हो गई।

Azamgarh: 10 मार्च को आजमगढ़ दौरे पर रहेंगे पीएम मोदी, 10 हवाईअड्डों का करेंगे लोकार्पण और शिलान्यास