Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • Birthday: बर्थडे पर शख्स ने केक की जगह काटा पपीता, वीडियो वायरल के बाद यूजर्स ने लिए खूब मज़े

Birthday: बर्थडे पर शख्स ने केक की जगह काटा पपीता, वीडियो वायरल के बाद यूजर्स ने लिए खूब मज़े

नई दिल्ली: जन्मदिन को दुनिया भर में खास माना जाता है, जिसे विभिन्न तरीकों से मनाया जाता है. जन्मदिन पर केक काटना एक आम परंपरा है, वहीं एक शख्स ने अपने जन्मदिन पर एक अनोखा तरीका अपनाया, जिसका एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में अजय नाम के एक शख्स को केक के […]

birthday CAKE
inkhbar News
  • Last Updated: April 9, 2024 17:08:20 IST

नई दिल्ली: जन्मदिन को दुनिया भर में खास माना जाता है, जिसे विभिन्न तरीकों से मनाया जाता है. जन्मदिन पर केक काटना एक आम परंपरा है, वहीं एक शख्स ने अपने जन्मदिन पर एक अनोखा तरीका अपनाया, जिसका एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में अजय नाम के एक शख्स को केक के बजाय पपीता काटकर अपना जन्मदिन मनाते देखा जा सकता है।

ऑर्गेनिक फ्रूट केक

इस वीडियो को डॉ. कविता रेनिकुंटला ने इंस्टाग्राम पर साझा किया है. जिसमें गुब्बारे, बैनर और विशाल पपीते से सजी सेंट्रल टेबल पर जन्मदिन की खास व्यवस्था दिखाई गई है. जैसे ही सभी लोग एकत्रित होते हैं और शख्स फल काटता है तो बैकग्राउंड में हैप्पी बर्थडे की धुन बजती है. इस वीडियो के कैप्शन में पपीते को ऑर्गेनिक फ्रूट केक बताया गया है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Kavitha Renikuntla (@dr.kavithaajay)

 

इस सेलिब्रेशन ने इंटरनेट पर लोगों का ध्यान आकर्षित किया है, इस वीडियो को चार मिलियन से अधिक बार देखा गया और लोगों के बीच मिली जुली खुब प्रतिक्रियाएं देखी गईं, जहां लोगों ने ऑर्गेनिक फ्रूट केक की सराहना की, वहीं अलग-अलग विचार के बावजूद एक बड़े पपीते के साथ जश्न मनाने का अजय का विकल्प दिखाता है कि कोई कैसे अपना जन्मदिन अनोखे तरीके से मना सकता है।

also read

पाकिस्तान क्रिकेट टीम को मिला नया हेड कोच, इन खिलाड़ियों को भी मिली जिम्मेदारी