Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • Rajasthan Election 2023: बीजेपी ने राजस्थान में अपनाया एमपी का फार्मूला, 7 सांसदों को दिया टिकट

Rajasthan Election 2023: बीजेपी ने राजस्थान में अपनाया एमपी का फार्मूला, 7 सांसदों को दिया टिकट

जयपुर। चुनाव आयोग ने सोमवार को पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव का ऐलान किया। इसके कुछ ही घंटों बाद भाजपा ने छत्तीसगढ़, राजस्थान और मध्य प्रदेश में अपने प्रत्याशियों के नाम की घोषणा कर दी है। भाजपा ने सोमवार को राजस्थान के लिए 41 प्रत्याशियों की सूची जारी की। इस लिस्ट में 7 […]

BJP
inkhbar News
  • Last Updated: October 9, 2023 18:43:27 IST

जयपुर। चुनाव आयोग ने सोमवार को पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव का ऐलान किया। इसके कुछ ही घंटों बाद भाजपा ने छत्तीसगढ़, राजस्थान और मध्य प्रदेश में अपने प्रत्याशियों के नाम की घोषणा कर दी है। भाजपा ने सोमवार को राजस्थान के लिए 41 प्रत्याशियों की सूची जारी की। इस लिस्ट में 7 सांसदों के नाम भी शामिल हैं।

राजस्थान में एमपी का फार्मूला

भाजपा ने मध्य प्रदेश की तरह ही राजस्थान में भी अपने सांसदों को विधानसभा चुनाव लड़ाने का फैसला किया है। बीजेपी ने राज्यवर्धन सिंह राठौड़ को झोटवाड़ा से, बाबा बालकनाथ को तिजारा से, सांसद दिया कुमारी को विद्याधर नगर से, हंसराज मीणा को सपोटरा से और किरोड़ीलाल मीणा को सवाई माधोपुर से चुनावी मैदान में उतारा है। वहीं, भाजपा ने भगीरथ चौधरी को किशनगढ़ से और नरेंद्र कुमार को मंडावा सीट से टिकट दिया है। बता दें कि 1 अक्टूबर को भाजपा प्रमुख जेपी नड्डा की अध्यक्षता में हुई पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में प्रत्याशियों के नामों को अंतिम रूप दे दिया गया था। मीटिंग में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी मौजूद थे।

2018 में बीजेपी को मिली थी हार

राजस्थान के पिछले विधानसभा चुनाव में भाजपा को कांग्रेस के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। पिछले चुनाव में कांग्रेस पार्टी को 99, भाजपा को 73, बसपा को 6 और अन्य दलों को 2 सीटों पर जीत हासिल हुई थी।

बीजेपी द्वारा राजस्थान में उतारे गए उम्मीदवार

बबलू चौधरी को झुंझुनू,शुभकरण चौधरी को उदयपुरवाटी,संतोष मेघवाल को सुजानगढ़,जयदीप बिहाणी को गंगानगर, संजीव बेनीवाल को भादरा,ताराचंद सारस्वत को डूंगरगढ़,सुभाष मेहरिया को लक्षमणगढ़,, श्रवण चौधरी को फतेहपुर, गजानंद कुमावत को दांता रामगढ़, प्रेम चंद बैरवा को दूदू,हंसराज पटेल गुर्जर को कोटपूतली, चंद्रमोहन मीणा को बस्सी, बाबा बालकनाथ को तिजारा,देवी सिंह शेखावत को बानसूर,जयराम जाटव को अलवर ग्रामीण, जवाहर सिंह बेडम को नगर, बहादुर सिंह कोली को वैर, राजकुमारी जाटव को हिण्डौन से टिकट दिया गया है।

इसी तरह हंसराज मीणा को सपोटरा,रामबिलास मीणा को लालसोट, भागचंद डाकरा को बांदीकुई, राजेंद्र मीणा को बामनवास,विजय वैंसला को देवली-उनिअरा,शत्रुघन गौतम को केकड़ी,भागीरथ चौधरी को किशनगढ़,अर्जुन लाल गर्ग को बिलाडा, बालाराम मूंढ को बायतू,नानालाल आहरी को खेरवाड़ा, बंसीलाल कटारा को डूंगरपुर ,बालाराम मूंढ को बायतू,शंकर डेचा को सागवाडा, सुशील कटारा को चौरासी, भीमाभाई डामोर को कुशलगढ़,
उदयलाल भडाणा को माण्डल, कृष्णा कटारा को बागीदौरा और लादूलाला को पितलिया को सहाडा से टिकट दिया गया है