Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • UP Nikay Election: जल्द होगी बीजेपी कोर कमेटी की बैठक, 21 अप्रैल के बाद पार्टी जारी कर सकती है दूसरे चरण की सूची

UP Nikay Election: जल्द होगी बीजेपी कोर कमेटी की बैठक, 21 अप्रैल के बाद पार्टी जारी कर सकती है दूसरे चरण की सूची

लखनऊ। राज्य में नगर निकाय चुनाव के लिए सभी पार्टियों ने चुनाव प्रचार तेज कर दिया है। इस चुनाव को आगामी लोकसभा चुनाव के दृष्टिकोण से भी बहुत महत्वपूर्ण माना जा रहा है। इन चुनाव को लेकर बीजेपी जल्द ही कोर कमेटी की बैठक कर सकती है। 2 लिस्ट पहले हो चुकी है जारी यूपी […]

जल्द होगी बीजेपी कोर कमेटी की बैठक, 21 अप्रैल के बाद पार्टी जारी कर सकती है दूसरे चरण की सूची
inkhbar News
  • Last Updated: April 18, 2023 17:55:50 IST

लखनऊ। राज्य में नगर निकाय चुनाव के लिए सभी पार्टियों ने चुनाव प्रचार तेज कर दिया है। इस चुनाव को आगामी लोकसभा चुनाव के दृष्टिकोण से भी बहुत महत्वपूर्ण माना जा रहा है। इन चुनाव को लेकर बीजेपी जल्द ही कोर कमेटी की बैठक कर सकती है।

2 लिस्ट पहले हो चुकी है जारी

यूपी निकाय चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने अपने प्रत्याशियों की पहले ही दो लिस्ट जारी कर दी है। अब सूत्रों के हवाले से ऐसी खबर सामने आई है कि पार्टी 21 अप्रैल के बाद जल्द ही अपने प्रत्याशियों की तीसरी सूची जारी कर सकती है। इसको लेकर पार्टी जल्द ही कोर कमेटी की बैठक कर सकती है। कहा जा रहा है कि कोर कमेटी की बैठक में सीएम योगी की भी मौजूदगी रहेगी।

केंद्र से लिया जाएगा सहयोग

बता दें कि 21 अप्रैल को प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी और महमंत्री संगठन धर्मपाल सिंह मेयर प्रत्याशी के नामों की सूची तैयार करने के लिए राष्ट्रीय नेतृत्व के पास जाएंगे। इस दौरान भूपेंद्र चौधरी ने बताया कि 21 अप्रैल के बाद जल्द ही दूसरे चरण के प्रत्याशियों की घोषणा की जाएगी।

दो चरणों में होगा मतदान

गौरतलब है कि बीजेपी शासित उत्तर प्रदेश में दो चरणों में निकाय चुनाव होने वाले हैं। पहले चरण की वोटिंग 4 मई को वहीं दूसरे चरण के मतदान की प्रकिया 11 मई को होगी, वहीं इस चुनाव के नतीजे 13 मई को आएंगे।