Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • भाजपाई दलित उत्पीड़न का काला इतिहास रच रहे हैं, सोनभद्र की घटना पर अखिलेश यादव का ट्वीट

भाजपाई दलित उत्पीड़न का काला इतिहास रच रहे हैं, सोनभद्र की घटना पर अखिलेश यादव का ट्वीट

UP, Inkhabar। उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले में लाइनमैन तेजबली सिंह ने एक अनुसूचित जाति के युवक की पहले पिटाई की फिर अपने जूते पर थूक कर उसे चाटने के लिए मजबूर किया। जानकारी के अनुसार ये घटना शाहगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत बालडीह गांव की बताई जा रही है। जहां पर पिछले दिनों अभियान […]

भाजपाई दलित उत्पीड़न का काला इतिहास रच रहे हैं, सोनभद्र की घटना पर अखिलेश यादव का ट्वीट
inkhbar News
  • Last Updated: July 9, 2023 11:54:40 IST

UP, Inkhabar। उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले में लाइनमैन तेजबली सिंह ने एक अनुसूचित जाति के युवक की पहले पिटाई की फिर अपने जूते पर थूक कर उसे चाटने के लिए मजबूर किया। जानकारी के अनुसार ये घटना शाहगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत बालडीह गांव की बताई जा रही है। जहां पर पिछले दिनों अभियान के दौरान बिजली विभाग की टीम ने थानाक्षेत्र के एक गांव में बिल जमा ना करने पर कई लोगों के बिजली कनेक्शन काट दिए थे। इस पर अब समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्वीट किया है।

अखिलेश यादव ने किया ट्वीट

अखिलेश यादव ने ट्वीट करते हुए कहा, उत्तर प्रदेश के सोनभद्र में मध्य प्रदेश के सीधी जिले से कम शर्मनाक घटना नहीं घटी है, जहां एक दलित युवक से चप्पल तक चटवायी गई है। ऐसे दोषियों को देखकर बुलडोजर पंचर क्यों हो जाता हैं। देखते हैं इस पीड़ित की चरण-वंदना का नाटक कब खेला जाता है। भाजपाई दलित उत्पीड़न का काला इतिहास रच रहे हैं।
भाजपाई दलित उत्पीड़न का काला इतिहास रच रहे हैं, सोनभद्र की घटना पर अखिलेश यादव का ट्वीट

भाजपाई दलित उत्पीड़न का काला इतिहास रच रहे हैं, सोनभद्र की घटना पर अखिलेश यादव का ट्वीटa

आरोपी लाइनमैन को पुलिस ने किया गिरफ्तार

वायरल वीडियो को लेकर सीओ घोरावल अमित कुमार ने बताया कि पीड़ित युवक द्वारा बिजली ठीक करते हुए देख कर आरोपी तेजबली सिंह इतना ज्यादा नाराज हुआ कि उसने युवक को अपनी चप्पल पर थूक कर चटवाया। उन्होंने कहा कि संविदा लाइनमैन के इस घृणित कृत्य पर एफआईआर दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है।

मामले को दबाने की हुई कोशिश

युवक के साथ हुई अमानवीय घटना के बाद वह इतना ज्यादा डर गया था कि उसने दो दिनों तक मामले को दबाने की कोशिश की वीडियो के वायरल होने के बाद भी वह आरोपी के खिलाफ शिकायत करने को तैयार नहीं था। बाद में पुलिस के काफी समझाने के बाद युवक ने शिकायत दर्ज कराई। फिलहाल पुलिस ने एससी-एसटी एक्ट समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज कर कार्रवाई की है।