Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • UP Nikay Chunav 2022: भाजपा ने घोषित किए 17 नगर निगमों के प्रभारी-सह प्रभारी, देखें लिस्‍ट

UP Nikay Chunav 2022: भाजपा ने घोषित किए 17 नगर निगमों के प्रभारी-सह प्रभारी, देखें लिस्‍ट

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के निकाय चुनावों में भाजपा ने अपने पूरे दमखम के साथ उतरने की तैयारी कर ली है. नवंबर के अंत में ये चुनाव होने जा रहे हैं. इस बार बीजेपी ने शत प्रतिशत जीत के साथ विपक्ष को छकाने और हराने का इरादा बना दिया है और इसपर काम करना भी […]

BJP declared in-charge-cum-in-charge of 17 municipal corporations
inkhbar News
  • Last Updated: October 1, 2022 18:34:59 IST

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के निकाय चुनावों में भाजपा ने अपने पूरे दमखम के साथ उतरने की तैयारी कर ली है. नवंबर के अंत में ये चुनाव होने जा रहे हैं. इस बार बीजेपी ने शत प्रतिशत जीत के साथ विपक्ष को छकाने और हराने का इरादा बना दिया है और इसपर काम करना भी शुरू कर दिया है. भाजपा ने अब यूपी निकाय चुनावों को लेकर सभी छह संगठनात्मक क्षेत्रों के तहत आने वाले नगर निगमों के लिए प्रभारी नियुक्त कर दिए हैं.

बीजेपी ने कस ली कमर

दोनों उपमुख्यमंत्रियों केशव प्रसाद मौर्य व ब्रजेश पाठक के साथ ही सभी 17 नगर निगमों के लिए कैबिनेट मंत्रियों और वरिष्ठ नेताओं को प्रभारी और सह प्रभारी की जिम्मेदारी दी गई है. पिछले हफ्ते प्रदेश महामंत्री संगठन धर्मपाल सिंह ने एकांत स्थान पर इस सूची को लेकर मंथन किया था. विचार-विमर्श करने के बाद इस सूची को जारी कर दिया गया है. अब यह सभी प्रभारी और सह प्रभारी निकायों में भाजपा की जीत सुनिश्चित करेंगे. वैसे तो भाजपा निकायों में विपक्ष में रहकर भी अच्छा प्रदर्शन करती रही है लेकिन इस बार वह पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़ने की पूरी तैयारी में हैं. बीजेपी ने इस बार सभी 17 नगर निगमों के साथ जिला मुख्यालयों वाली और समस्त बड़ी नगर पालिकाओं में भी जीत हासिल करने का लक्ष्य रखा है.

पिछली बार जीती थी इतनी सीटें

बीते चुनावों की बात करें तो पार्टी ने कुल 16 में से 14 नगर निगमों में जीत हासिल की थी. बता दें, पहले ही निकाय चुनावों के लिए संयोजकों की तैनाती की जा चुकी है. इसके अलावा परिसीमन भी हो चुका है. अब निकायों में आरक्षण के लिए कवायद जारी है.

बृज क्षेत्र

मथुरा-वृंदावन पूर्व मंत्री रामनरेश अग्निहोत्री को प्रभारी, विधायक महेश गुप्ता सह प्रभारी
आगरा – उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक प्रभारी, प्रदेश महामंत्री अश्वनी त्यागी सह प्रभारी
फिरोजाबाद – कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह प्रभारी, एमएलसी गोपाल अंजान सह प्रभारी
अलीगढ़ – कैबिनेट मंत्री जयवीर सिंह प्रभारी और विधायक राजेश चौधरी सह प्रभारी

पश्चिम क्षेत्र

गाजियाबाद – पूर्व मंत्री डा. महेंद्र सिंह को प्रभारी, विधायक राजीव गुंबर सह प्रभारी
मेरठ – पंकज सिंह प्रभारी, राज्यमंत्री केपी मलिक सह प्रभारी
सहारनपुर – मंत्री असीम अरुण प्रभारी, विधायक अमित अग्रवाल सह प्रभारी
मुरादाबाद – विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल प्रभारी और राज्यमंत्री जसवंत सैनी सह प्रभारी

अवध क्षेत्र

लखनऊ – कैबिनेट मंत्री सुरेश कुमार खन्ना प्रभारी , पूर्व मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा सह प्रभारी
अयोध्या – कैबिनेट मंत्री सूर्यप्रताप शाही प्रभारी , युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष प्रांशुदत्त द्विवेदी सह प्रभारी

कानपुर क्षेत्र

कानपुर – कैबिनेट मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह प्रभारी , पूर्व विधायक सुरेश तिवारी सह प्रभारी
झांसी – कैबिनेट मंत्री बेबीरानी मौर्य प्रभारी, पूर्व मंत्री डा. सतीशचंद द्विवेदी सह प्रभारी

गोरखपुर

गोरखपुर – राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डा. अरुण सक्सेना प्रभारी, सांसद बाबूराम निषाद सह प्रभारी

काशी क्षेत्र

प्रयागराज – जितिन प्रसाद को प्रभारी व रवींद्र जायसवाल को सह प्रभारी
वाराणसी – उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य प्रभारी

यह भी पढ़ें-

Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका

Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव