नई दिल्ली। बीजेपी ने आगामी मेघालय विधानसभा चुनाव के लिए 60 उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है, साथ ही पार्टी ने नागालैंड विधानसभा चुनाव के लिए भी 20 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया है। इस बार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष तेमजेन इम्ना अलोंग अलोंगट की विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ेंगे। निर्वाचन आयोग ने 18 जनवरी को त्रिपुरा, मेघालय और नागालैंड में विधानसभा चुनाव की घोषणा की थी। बता दें, त्रिपुरा में जहां 16 फरवरी, मेघालय और नागलैंड में 27 फरवरी को वोटिंग होगी। तीनों राज्यों के विधानसभा चुनाव परिणामों का ऐलान 2 मार्च को एक साथ किया जाएगा।
इस बीच भाजपा ने उम्मीदवारों की घोषणा करने के बाद भाजपा के प्रवक्ता नलिन कोहली ने कहा कि, “हम नागालैंड की 60 में से 20 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे, बाकी सीटें हमारे गठबंधन के सहयोगी पार्टी एनडीपीपी को दी गई हैं। वही मेघालय की सभी 60 सीटों पर पार्टी अकेले चुनाव लड़ेगी। इस दौरान हमारी टैगलाइन “एम पवर मेघालय” रहेगा, जिसका मतलब है मोदी ने दी मेघालय को मजबूती।
bjp candidate
बता दें, तीनों राज्यों में विधानसभा सीटों की संख्या 60 है। इसके अलावा उम्मीदवार विधानसभा चुनाव के लिए त्रिपुरा में 21 जनवरी से 30 जनवरी, मेघालय और नागालैंड में 31 जनवरी से 7 फरवरी तक नामांकन कर सकेंगे, वहीं नाम वापसी की आखिरी तारीख त्रिपुरा में 2 फरवरी तो मेघालय और नागालैंड में 10 फरवरी रखी गई हैै।
बिहार के बेतिया में बड़ा रेल हादसा टला, अचानक ट्रेन से अलग हो गई पांच बोगियां