Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • BJP ने कमलनाथ को बेटे नकुल को शामिल कराने का नया प्रस्ताव, जानें कहां फंस रहा पेंच?

BJP ने कमलनाथ को बेटे नकुल को शामिल कराने का नया प्रस्ताव, जानें कहां फंस रहा पेंच?

नई दिल्ली। बीजेपी में मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमलनाथ के प्रवेश पर पेच फंस गया है। उनके प्रवेश से पहले सिख विरोधी दंगों में उनकी कथित भूमिका पर उठ रहे सवाल तथा इसका पंजाब की सिख बिरादरी में नकारात्मक संदेश जाने के प्रति भाजपा सतर्क है। पार्टी नेतृत्व चाहता […]

kamal nath
inkhbar News
  • Last Updated: February 20, 2024 08:59:11 IST

नई दिल्ली। बीजेपी में मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमलनाथ के प्रवेश पर पेच फंस गया है। उनके प्रवेश से पहले सिख विरोधी दंगों में उनकी कथित भूमिका पर उठ रहे सवाल तथा इसका पंजाब की सिख बिरादरी में नकारात्मक संदेश जाने के प्रति भाजपा सतर्क है। पार्टी नेतृत्व चाहता है कि कमलनाथ के सांसद पुत्र नकुल नाथ अपने समर्थक विधायकों के साथ बीजेपी में शामिल हों। हालांकि, इस प्रस्ताव पर कमलनाथ ने अभी कोई जवाब नहीं दिया है।

पंजाब में जाएगा नकारात्मक संदेश

दरअसल, केंद्रीय नेतृत्व की हरी झंडी के बाद ही कमलनाथ के बीजेपी में एंट्री की पटकथा तैयार की गई थी। तय शेड्यूल के मुताबिक उनको रविवार को ही अपने सांसद पुत्र और समर्थक विधायकों के साथ बीजेपी में शामिल होना था। हालांकि, इस विषय में रिपोर्ट सामने आने के बाद पार्टी के सिख बिरादरी के नेताओं ने आपत्ति दर्ज कराई थी। इनका कहना था कि कमलनाथ को बीजेपी में शामिल कराने से पंजाब में इसका बेहद नकारात्मक संदेश जाएगा।

कमलनाथ के जवाब का इंतजार

खबरों के मुताबिक, नई परिस्थिति में कमलनाथ को अपने सांसद पुत्र और समर्थक विधायकों को बीजेपी में शामिल कराने का प्रस्ताव मिला है। हालांकि, इस प्रस्ताव पर उनकी तरफ से अभी कोई जवाब नहीं आया है। हालांकि, कमलनाथ के बीजेपी में प्रवेश के मामले में अभी बातचीत बंद नहीं हुई है।

‘..सुप्रीम कोर्ट कहता श्रीकृष्ण ने भ्रष्टाचार किया’, इशारों-इशारों में इलेक्टोरल बॉन्ड पर बैन को लेकर बोले पीएम मोदी