श्रीनगर. जम्मू-कश्मीर में संदिग्ध आतंकवादियों ने गुरुवार को बीजेपी के प्रदेश सचिव अनिल परिहार और उनके भाई की गोली मारकर हत्या कर दी. यह घटना जम्मू के किश्तवाड़ इलाके में रात 8 बजे हुई. 17 नवंबर को होने वाले पंचायत चुनावों से पहले दोनों की हत्या हुई है, जिसके बाद शहर में प्रदर्शन शुरू हो गए. कानून एवं व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रशासन को कर्फ्यू लगाना पड़ा और सेना को बुलाया गया. एक पुलिस अफसर ने बताया, ”53 साल के परिहार अपने भाई अजीत के साथ स्टेशनरी की दुकान बंद करने के बाद घर लौट रहे थे. तभी दो अज्ञात हथियारबंद लोग आए और उन्हें पॉइंट ब्लैंक रेंज से गोली मार दी. एेसा लगता है कि हमलावर दोनों की रोज की गतिविधियों पर नजर रख रहे थे”.
हमले के बाद दोनों को किश्तवाड़ जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. परिहार पिछले तीन दशकों से बीजेपी के साथ जुड़े हुए थे. प्रदेश सचिव बनने से पहले वह पार्टी के युवा विंग भारतीय जन युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष थे. उनके भाई अजीत राज्य के फॉरेस्ट कॉरपोरेशन में काम करते थे और साथ-साथ दुकान भी चलाते थे.
जैसे ही उनकी मौत की खबर इलाके में फैली, विरोध-प्रदर्शन शुरू हो गए. भीड़ ने पुलिस स्टेशन पर पथराव कर दिया और एचएचओ को पीटा. कई मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि मौके पर पहुंचे एसपी राजिंदर गुप्ता को भी लोगों के गुस्से का सामना करना पड़ा. किश्तवाड़ के डिप्टी एसपी अंग्रेज सिंह राणा ने इलाके में हिंसा और तोड़फोड़ की घटनाएं बढ़ते देख कर्फ्यू लगा दिया. बीजेपी ने इस घटना की निंदा की है और कहा कि पॉइंट ब्लैंक रेंज से कायरों ने उन पर अंधेरे में हमला किया. जो आतंकवादी इस घटना में शामिल हैं, उन्हें बख्शा नहीं जाएगा. प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्यमंत्री और स्थानीय सांसद जितेंद्र सिंह भी मौके पर पहुंचे.