Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • Bengal: बीजेपी ने उठाई ममता की गिरफ्तारी की मांग, बंगाल सीएम पर हिंसा भड़काने का लगाया आरोप

Bengal: बीजेपी ने उठाई ममता की गिरफ्तारी की मांग, बंगाल सीएम पर हिंसा भड़काने का लगाया आरोप

कोलकाता। बंगाल में 8 जुलाई को पंचायत चुनाव होने है और इसके नतीजे 11 जुलाई को सामने आएंगे. इस चुनाव को लेकर राज्य में कई दिनों से हिंसा भड़क रही है. इसी बीच बीजेपी ने बंगाल सीएम ममता बनर्जी की गिरफ्तारी की मांग उठाई है. बीजेपी ने ममता पर हिंसा भड़काने का आरोप लगाया है. […]

बीजेपी ने उठाई ममता की गिरफ्तारी की मांग, बंगाल सीएम पर हिंसा भड़काने का लगाया आरोप
inkhbar News
  • Last Updated: June 17, 2023 20:15:47 IST

कोलकाता। बंगाल में 8 जुलाई को पंचायत चुनाव होने है और इसके नतीजे 11 जुलाई को सामने आएंगे. इस चुनाव को लेकर राज्य में कई दिनों से हिंसा भड़क रही है. इसी बीच बीजेपी ने बंगाल सीएम ममता बनर्जी की गिरफ्तारी की मांग उठाई है. बीजेपी ने ममता पर हिंसा भड़काने का आरोप लगाया है.

बीजेपी नेता प्रियंका टिबरेवाल का आरोप

बंगाल में बीजेपी नेता प्रियंका टिबरेवाल ने 17 जून यानी शनिवार को ममता बनर्जी पर आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि, ‘ ममता बनर्जी को राज्य में हिंसा भड़काने के लिए तुरंत गिरफ्तार करना चाहिए. पिछले चुनाव में भी उन्होंने हिंसा भड़काई थी और लोगों को उकसाया था. ‘

ममता ने टीएमसी नेताओं की बुलाई बैठक

बता दें कि पंचायत चुनाव के चलते राज्य में कई बार हिंसा भड़क चुकी है. भड़की हिंसा में अब तक कई लोगों की मौत हो चुकी है. बंगाल की सीएम ममता बनर्जी काफी एक्टिव हैं. उन्होंने तृणमूल कांग्रेस पार्टी यानी टीएमसी नेताओं की एक महत्वपूर्ण बैठक बुलाई है.

राज्य में केंद्रीय बलों की होगी तैनाती

पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव के ऐलान के बाद से लगातार हिंसा हो रही है. यहां पर सत्ताधारी पार्टी तृणमूल कांग्रेस पार्टी और विरोधी पार्टियों के बीच लगातार तनाव का माहौल बना हुआ है. कलकत्ता हाईकोर्ट ने इसको लेकर बड़ा आदेश दिया था. आदेश के अनुसार पंचायत चुनाव के दौरान राज्य में केंद्रीय सुरक्षा बलों की तैनाती करने की बात कही गई है.

निष्पक्ष पंचायत चुनाव कराने की कोशिश

गौरतलब है कि बंगाल में राज्य चुनाव आयोग ने 8 जून को पंचायत चुनाव का ऐलान कर दिया था. राज्य में पंचायत चुनाव अगले महीने यानी जुलाई में होंगे. बंगाल की मुख्य विपक्षी पार्टी बीजेपी ने राज्य में केंद्रीय बल तैनात करने की मांग की है. बीजेपी का कहना है कि राज्य में पंजायत चुनाव निष्पक्ष तरीके से पूरा हो, इसके लिए राज्यपाल केंद्रीय बलों की तैनाती करें. पार्टी ने अपील की है कि हर बूथ पर सीसीटीवी कैमरे लगवाएं जाए.