Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • भाजपा सांसद ने सरेआम कर्मचारी को जड़ दिया थप्पड़, वीडियो वायरल

भाजपा सांसद ने सरेआम कर्मचारी को जड़ दिया थप्पड़, वीडियो वायरल

जयपुर. राजस्थान इस समय सुर्ख़ियों में बना हुआ है, ऐसे में यहाँ के एक थप्पड़बाज़ सांसद का वीडियो तेज़ी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में भाजपा सांसद एक कर्मचारी को सरेआम थप्पड़ मारते हुए दिख रहे हैं, दरअसल चित्तौड़गढ़ से भारतीय जनता पार्टी के सांसद सीपी जोशी का ये वीडियो है जो इस […]

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: November 3, 2022 14:44:45 IST

जयपुर. राजस्थान इस समय सुर्ख़ियों में बना हुआ है, ऐसे में यहाँ के एक थप्पड़बाज़ सांसद का वीडियो तेज़ी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में भाजपा सांसद एक कर्मचारी को सरेआम थप्पड़ मारते हुए दिख रहे हैं, दरअसल चित्तौड़गढ़ से भारतीय जनता पार्टी के सांसद सीपी जोशी का ये वीडियो है जो इस समय खूब वायरल हो रहा है. सीपी जोशी का एक दिहाड़ी कर्मचारी को थप्पड़ मारने का वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रहा है. कहा जा रहा है कि ये कर्मचारी अफीम लाइसेंस वितरण के दौरान किसानों से वसूली करता था जिसके चलते भाजपा सांसद ने गुस्से में इसे थप्पड़ जड़ दिए. ये मामला मंगलवार शाम का है.

यहाँ से हुई झगड़े की शुरुआत

इस विवाद की शुरुआत उस समय हुई जब अफीम कार्यालय में नामांतरण लाइसेंस विरतण के दौरान कुछ किसानों ने वसूली को लेकर सांसद सीपी जोशी से शिकायत की, शिकायत मिलने के बाद सीपी जोशी भी अफीम कार्यालय पहुंचे, जब जोशी कार्यालय पहुंचे तो उस समय ये कार्यालय अधिकारियों, किसानों और समर्थकों से पूरा भरा हुआ था, तभी वसूली पर बात करते समय सांसद सीपी जोशी ने उस कर्मचारी को बुलवाया जिसपर पैसे लेने का आरोप था, इस कर्मचारी का नाम भंवर सिंह बताया जा रहा है. जब भंवर सिंह वहां आया तो उससे पूछा गया कि वो कितने पैसे लेता है इसपर उसने जवाब दिया पांच हज़ार. यह सुनकर सांसद अपना आपा खो बैठे और कर्मचारी को जोरदार तमाचा जड़ दिया, इसी दौरान किसी ने थप्पड़बाज़ी का वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर डाल दिया, फिर क्या था देखते ही देखते ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.

 

इस फार्मूले से गुजरात पर 27 साल से राज कर रही है बीजेपी, लगातार 6 चुनावों में मिली है बंपर जीत

Delhi Metro में सफर करने वालों के लिए खुशखबरी, कुछ सेकेंड में डाउनलोड होगी घंटों की HD मूवी