Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • पवन सिंह के जरिए उपेंद्र कुशवाहा को ठिकाने लगाना चाहती है बीजेपी, मुकेश सहनी का दावा

पवन सिंह के जरिए उपेंद्र कुशवाहा को ठिकाने लगाना चाहती है बीजेपी, मुकेश सहनी का दावा

पटना। देश में चल रहे लोकसभा चुनाव के बीच वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी ने भारतीय जनता पार्टी को लेकर बड़ा दावा किया है। सहनी ने पवन सिंह के पार्टी से निष्कासन को बीजेपी का बड़ा चाल बताया है। मुकेश सहनी का कहना है कि बीजेपी राष्ट्रीय लोक मोर्चा यानी आरएलएम के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा […]

मुकेश सहनी
inkhbar News
  • Last Updated: May 22, 2024 15:23:05 IST

पटना। देश में चल रहे लोकसभा चुनाव के बीच वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी ने भारतीय जनता पार्टी को लेकर बड़ा दावा किया है। सहनी ने पवन सिंह के पार्टी से निष्कासन को बीजेपी का बड़ा चाल बताया है। मुकेश सहनी का कहना है कि बीजेपी राष्ट्रीय लोक मोर्चा यानी आरएलएम के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा को ठिकाने लगाना चाहती है।

बीजेपी चल रही चाल

वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी ने भाजपा को लेकर कई बड़े दावे किये। उन्होंने कहा कि अगर पवन सिंह काराकाट से चुनाव जीत जाते हैं तो भाजपा उन्हें फिर से पार्टी में शामिल कर लेगी। इस तरह से उपेंद्र कुशवाहा का भी बीजेपी ठिकाना लगा देगी और पवन सिंह वापस पार्टी में भी शामिल हो जायेंगे। इस दौरान उन्होंने ये भी कहा कि चिराग पासवान हाजीपुर से चुनाव हार रहे हैं।

काराकाट बनी हॉट सीट

मालूम हो कि पवन सिंह के आने से काराकाट हॉट सीट बन गई है। मामला अब त्रिकोणीय हो चुका है। पवन सिंह को भारतीय जनता पार्टी ने पश्चिम बंगाल के आसनसोल से टिकट दिया था लेकिन उन्होंने वहाँ से चुनाव लड़ने से इंकार कर दिया था। बाद में बीजेपी ने यहां से एसएस आहलूवालिया को अपना उम्मीदवार बनाया था।

बीजेपी से निष्कासित किए गए पवन सिंह, अनुशासनहीनता का लगाया आरोप