Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • घर से बहकर बाहर आ रहा था खून, कमरे का नजारा देखकर सन्न रह गए लोग

घर से बहकर बाहर आ रहा था खून, कमरे का नजारा देखकर सन्न रह गए लोग

नई दिल्ली: दिल्ली के छतरपुर इलाके से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां पर एक घर के अंदर बंद कमरे से खून बह कर बाहर आ रहा था। इस घटना को लेकर पुलिस को जब सूचना मिली तो वह मौका-ए-वारदात पर जा पहुंची। जब पुलिस अंदर दाखिल हुई तो सबके होश […]

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: October 2, 2024 13:07:20 IST

नई दिल्ली: दिल्ली के छतरपुर इलाके से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां पर एक घर के अंदर बंद कमरे से खून बह कर बाहर आ रहा था। इस घटना को लेकर पुलिस को जब सूचना मिली तो वह मौका-ए-वारदात पर जा पहुंची। जब पुलिस अंदर दाखिल हुई तो सबके होश उड़ गए।

 

नजारा देखकर सन्न रह गए लोग

 

जानकारी के मुताबिक यह मामला दिल्ली के छतरपुर इलाके का बताया जा रहा है। इस मामले को लेकर सोमवार को महरौली पुलिस स्टेशन में एक पीसीआर कॉल आई थी। टीम ने कॉल का जवाब दिया और घटनास्थल पर पहुंचने के बाद देखा कि एक बंद कमरे के अंदर से खून बह कर बाहर आ रहा है। इसके बाद जब पुलिस दरवाजा तोड़कर अंदर दाखिल हुई तो सबके होश उड़ गए। पुलिस ने देखा कि एक 44 वर्षीय व्यक्ति की सड़ी गली लाश उस कमरे में पड़ी थी, जिससे खून बह रहा था। बता दें कि इस घटना की सूचना पुलिस को स्थानीय लोगों ने दी।

Also Read…

इस महा नवरात्रि में इन 5 राशियों पर बरसेगी माता की कृपा, मिलेगी हर कार्य में तरक्की, नहीं होगी धन की कमी

 

मरने वाले की हुई पहचान

 

जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान अकील नाम से हुई है। मौका-ए-वारदात पर पुलिस को पहली मंजिल पर एक बंद कमरा मिला। पुलिस ने जब बंद कमरे को तोड़ कर देखा तो अंदर का मंजर देखकर सब सन्न रह गए। पुलिस ने देखा कि सीढ़ियों के पास एक शख्स की सड़ी गली लाश पड़ी हुई है। पुलिस का कहना है कि कमरे से इतनी तेज दुर्गंध आ रही थी कि वहां रुकना भी मुश्किल हो गया था। प्रारंभिक जांच में पुलिस को पता चला कि अकील सीढ़ियों से गिर गया होगा। पिछले तीन-चार दिनों से अकील घर में अकेला रह रहा था। अकील के परिवार के सदस्य शादी में शामिल होने गए हुए थे। पुलिस का कहना है कि वह पिछले पांच-छह महीनों से बेरोजगार चल रहा था। पुलिस अधिकारी का कहना है कि इस मामले में किसी गड़बड़ी का शक नहीं है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मामला साफ हो जाएगा। इसलिए मामले की छानबीन अभी जारी है।

Also Read…

समय और जगह हम तय करेंगे! हमले से भयंकर बौखलाया इजरायल, ईरान को तो अब अल्लाह भी नहीं बचाएगा

Surya Grahan 2024: आज इतने घंटों तक लगेगा साल का अंतिम सूर्य ग्रहण, समापन के बाद करें ये 5 काम