Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • असम-मेघालय सीमा पर लकड़ी तस्कर और पुलिस के बीच खूनी झड़प , 4 की मौत

असम-मेघालय सीमा पर लकड़ी तस्कर और पुलिस के बीच खूनी झड़प , 4 की मौत

गुवाहाटी। असम और मेघालय के पास कार्बी आंगलोंग जिले से लकड़ी तस्कर और पुलिस के बीच खूनी झड़प होने की बात सामने आई है। यहां पर पुलिस की गोलीबारी में एक वन रक्षक समेत 6 लोगों के मारे जाने की खबर सामने आई है। तड़के 3 बजे अवैध लकड़ी की करे रहे थे तस्करी बता […]

Assam-Meghalaya Crime
inkhbar News
  • Last Updated: November 22, 2022 15:17:34 IST

गुवाहाटी। असम और मेघालय के पास कार्बी आंगलोंग जिले से लकड़ी तस्कर और पुलिस के बीच खूनी झड़प होने की बात सामने आई है। यहां पर पुलिस की गोलीबारी में एक वन रक्षक समेत 6 लोगों के मारे जाने की खबर सामने आई है।

तड़के 3 बजे अवैध लकड़ी की करे रहे थे तस्करी

बता दें कि लकड़ी तस्कर और पुलिस के बीच हुई इस हिंसात्मक झड़प में कई ग्रामीणों के घायल होने की खबर भी सामने आई है। पुलिस अधीक्षक इमदाद अली के अनुसार वन विभाग अधिकारियों ने जिले के एकांत मुकरो गांव से अवैध लकड़ी ले जा रहे तस्करों को रात के करीब तीन बजे रोका। जब अवैध लकड़ी को जब्त करने के लिए पुलिसकर्मी ट्रक के पास पहुंचे तो उन तस्करों ने भागने की कोशिश की।

भागने से रोकने के लिए वाहन पर किया फायरिंग

वनरक्षक ने लकड़ी तस्करों को भागने से रोकने के लिए फायरिंग की और ट्रक के टायर को पंचर कर दिया। इसके बाद वाहन चालक समेत तीन तस्करों को पकड़ लिया गया। लेकिन अलावा कई लोग मौके से फरार हो गए। इसके बाद वनरक्षकों ने जिरिकेंडिंग पुलिस स्टेशन को सूचित किया और अतिरिक्त बल के लिए अनुरोध किया।

अगले 48 घंटे के लिए 7 जिलों में इंटरनेट सेवाएं बंद

पुलिस अधिकारी के मुताबिक जब उनकी टीम वहां पर पहुंची तो मेघालय के लोगों ने उनका धारदार हथियारों से घेराव कर लिया। इस हिंसक भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस टीम को गोलियां चलानी पड़ी। जिसमें 4 लोगों की मौत हो गई। फिलहाल मेघायल के 7 जिलों में अगले 48 घंटों के लिए इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई है।