नोएडाः यूपी को नोएडा में बदायूं जैसा कांड एक बार फिर हुआ है. बदांयू की तरह नोएडा के सेक्टर 49 थाना क्षेत्र के बरौला गांव में दो लड़कियों के शव पेड़ से लटके मिले हैं. जिसके बाद से सेक्टर और उसके आसपास इलाके में सनसनी फैल गई है. यह मामला देर रात का है. पेड़ पर लटकी युवतियों के शव की सूचना पाते ही पुलिस मौके पर पहुंची. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मरने वाली दोनों युवतियां बहनें थी जिसमें एक की उम्र 18 साल है वहीं दूसरी की उम्र 14 साल है.
खबरों के मुताबिक मृत युवतियां परिवार में तीन बहनें और एक भाई है. दोनों युवतियां नोएडा के सेक्टर 93 के एक घर में काम करती थी. मां की तबीयत खराब होने पर 15 दिन पहले ही दोनों युवतियां घर पहुंची थी. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार दोनों बहनों की हत्या नंद के जेठ के बेटे और चाचा ने की है. मृत बहनों के मुताबिक, उन्होंने रात लगभग तीन बजे अपनी बेटियों को देखा था लेकिन एक घंटे बाद ही दोनों कमरें से गायब थीं. मृत युवतियों की मां ने यह भी बताया कि ‘कल रात आरोपी रवि ने फोन पर धमकी दी थी’.
बता दें कि यूपी में युवतियों की लाश पेड़ से लटकी मिलने का यह पहला मामला नहीं है इससे पहले भी बदायूं में भी चचेरी बहनों का रेप कर हत्या करने के बाद उनके शवों को पेड़ पर लटका दिया था. इस घटना ने काफी तूल पकड़ा था बदायूं की तरह यूपी के दूसरी जगह भी हत्या कर पेड़ पर शव लटकाने की खबरें पहले भी आई थीं.
यह भी पढ़ें-UP में स्टूडेंट को जिंदा जलाया और शव को लटका दिया पेड़ पर
सलाखें: अगर मम्मी-पापा नहीं तो आखिर कौन है आरुषि का हत्यारा ?