Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • लड़के ने किया प्यार का इज़हार, फिर प्रेमी-प्रेमिका ने अकेले में किया कुछ ऐसा, परिवारवालों ने दौड़ाया, देखें वीडियो…

लड़के ने किया प्यार का इज़हार, फिर प्रेमी-प्रेमिका ने अकेले में किया कुछ ऐसा, परिवारवालों ने दौड़ाया, देखें वीडियो…

जयपुर: प्यार शब्द सुनते ही अच्छे-अच्छों के कान खड़े हो जाते हैं, क्योंकि ये शब्द है ही ऐसा. वहीं हमारे देश के कुछ लोग इस शब्द को बदनाम करके रख दिए है. कुछ लोग प्यार पर विश्वास करना बंद कर दिए हैं. जी हां… इसी तरह का मामला राजस्थान के जालोर से सामने आया है, […]

Boyfriend girlfriend something alone made family angry video goes viral
inkhbar News
  • Last Updated: July 11, 2024 08:58:54 IST

जयपुर: प्यार शब्द सुनते ही अच्छे-अच्छों के कान खड़े हो जाते हैं, क्योंकि ये शब्द है ही ऐसा. वहीं हमारे देश के कुछ लोग इस शब्द को बदनाम करके रख दिए है. कुछ लोग प्यार पर विश्वास करना बंद कर दिए हैं. जी हां… इसी तरह का मामला राजस्थान के जालोर से सामने आया है, जहां एक प्रेमी जोड़ा अपने परिवार वालों से भाग रहा था.

अब आप के दिमाग में ये बात जरूर आएगी होगी कि, आखिर ये क्यों भाग रहे है, वो भी परिवारवालों से… तो बता दें कि, परिवारवालों इस , लेकिन उनके एक ही समाज होने के वजह से परिवार वाले इस शादी से रजामंद नहीं थें.

 

शादी कहीं और तय हुई

 

मिली जानकारी के मुताबिक, प्रेमी जोड़े को लगा कि, परिवारवालें हमारे प्यार को कबूल कर लेंगे और शादी करा देंगे, लेकिन, जब घरवालों ने कहीं और शादी तय कर दी, तो दोनों ने भागकर मंदिर में शादी रचा ली.

इस घटना होने के बाद दोनों अपने परिवारवालों से बचने के लिए सुरक्षा लेने की आवश्यकता महसूस हुई. वीडियो में आप देख सकते है कि, लड़का और लड़की मंदिर में शादी करने के बाद परिवार वालों से भाग रहे हैं.

 

 

दोनों बालिग हैं

 

दरअसल, ये ऐसा भाग रहे हैं, जैसे मानिए की, आप मूवी देख रहे हो. इस प्रेमी जोड़े ने एसपी के पास गए और सुरक्षा की गुहार लगाने लगें. पुलिस ने उन्हें सुरक्षित वहां से निकाल लिया और थाने में ले गए, फिर दोनों का वीडियो बनाकर बयान दर्ज किए.

पुलिस ने बताया कि, वे दोनों बालिग हैं और अपनी मर्जी से एक दूसरे के साथ रहने के लिए रजामंद हुए हैं. वहीं लड़का फास्ट फूड का व्यवसाय है.

 

वीडियो वायरल हुआ

 

कलेक्ट्रेट परिसर में सोमवार को अफरा-तफरी मच गई, जब प्रेमी  जोड़े परिवार वालों से बचने के लिए भाग रहे थें, तभी मौके पर किसी ने उनका वीडियो बनाकर वायरल कर दिया. बता दें कि, एसपी ज्ञानचंद यादव उस समय अपने कार्यकाल में मौजूद नहीं थें.

पुलिस ने बताया कि, लड़की की गुमशुदगी की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई गई थी. पुलिस ने इस प्रेमी जोड़े को सुरक्षित रखा और उनके माता-पिता के साथ शर्त पर जाने दिया कि, जब दोनों के पैरंट्स उन दोनों की शादी करा दें.

 

 

ये भी पढ़ें: कॉलेज के सामने जाता था स्कूटर लेकर, फिर दिखाता था लड़कियों को अपना शर्मगाह, देखकर हो जाएंगे शर्मसार