Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • BREAKING: Mumbai के Google ऑफिस में आया बम की धमकी भरा फोन

BREAKING: Mumbai के Google ऑफिस में आया बम की धमकी भरा फोन

महाराष्ट्र। मुंबई (Mumbai) में स्थित गूगल (Google)  के ऑफिस में सोमवार की सुबह धमकी भरा फोन आया है जिसमें आरोपी ने फोन कर गूगल के पुणे ऑफिस में बम लगाए जाने की धमकी दी। बम की सूचना मिलने के बाद ही ऑफिस में भगदड़ मच गई।  धमकी के बाद इसकी सूचना आनन-फानन में पुलिस को […]

Google
inkhbar News
  • Last Updated: February 13, 2023 11:15:47 IST

महाराष्ट्र। मुंबई (Mumbai) में स्थित गूगल (Google)  के ऑफिस में सोमवार की सुबह धमकी भरा फोन आया है जिसमें आरोपी ने फोन कर गूगल के पुणे ऑफिस में बम लगाए जाने की धमकी दी। बम की सूचना मिलने के बाद ही ऑफिस में भगदड़ मच गई।  धमकी के बाद इसकी सूचना आनन-फानन में पुलिस को दी गई। इस संबंध में पुलिस ने बीकेसी थाने में मुकदमा दर्ज करा दिया है।

मुंबई स्थित गूगल ऑफिस में बम की धमकी आने के बाद मामले की गंभीरता को देखते हुए मुंबई पुलिस ने तुरंत ऑफिस की सुरक्षा बढ़ा दी। बता दें, पुलिस ने अपनी शुरुआती कार्रवाई में इस मामले पर हैदराबाद से एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।

इससे पहले एनआईए मुंबई कार्यालय में भी धमकी भरा एक ईमेल आया था। जिसमें तालिबान से जुडे़ एक शख्स द्वारा मुंबई में हमला करने का दावा किया गया था। इसके बाद शहर की पुलिस और महाराष्ट्र आतंकवाद विरोधी दस्ते को अलर्ट किया गया था।

इस मामले में जांच करने पर पाया गया था कि मेल भेजने वाले का आईपी एड्रेसस पाकिस्तान का है। इसी तरह का मेल पिछले महीने भी एजेंसी को भेजा गया था। पुलिस ने जब इसकी जांच की तो यह फर्जी निकला

पत्‍नी का जन्‍मदिन भूलने पर 5 साल की सजा, जानिए किस देश में लागू है यह अजीब कानून