Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • बृज बिहारी हत्याकांड: RJD नेता मुन्ना शुक्ला समर्थकों के साथ सरेंडर करने पहुंचे

बृज बिहारी हत्याकांड: RJD नेता मुन्ना शुक्ला समर्थकों के साथ सरेंडर करने पहुंचे

नई दिल्ली/ पटना: बिहार के पूर्व मंत्री बृजबिहारी प्रसाद हत्याकांड में उम्रकैद की सजा मिलने के बाद पूर्व विधायक ​​मुन्ना शुक्ला और मंटू तिवारी ने आज पटना जिला कोर्ट में सरेंडर कर दिया. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सरेंडर करने से पहले उन्होंने अपने पैतृक गांव में बैठक की. इस बैठक में उनके चाहने वाले शामिल […]

Brij Bihari
inkhbar News
  • Last Updated: October 16, 2024 18:08:50 IST

नई दिल्ली/ पटना: बिहार के पूर्व मंत्री बृजबिहारी प्रसाद हत्याकांड में उम्रकैद की सजा मिलने के बाद पूर्व विधायक ​​मुन्ना शुक्ला और मंटू तिवारी ने आज पटना जिला कोर्ट में सरेंडर कर दिया. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सरेंडर करने से पहले उन्होंने अपने पैतृक गांव में बैठक की. इस बैठक में उनके चाहने वाले शामिल हुए. बता दें मुन्ना शुक्ला को ये सजा 26 साल पुराने बृजबिहारी हत्याकांड में मिली है.

सुप्रीम कोर्ट ने उम्रकैद की सजा सुनाई

बृज बिहारी प्रसाद की पत्नी रमा देवी और सीबीआई की ओर से इसके खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में अपील की गई. 4 अक्टूबर को सुप्रीम कोर्ट ने हत्याकांड में मुन्ना शुक्ला और मंटू तिवारी की उम्रकैद की सजा बरकरार रखी. सुप्रीम कोर्ट ने हाई कोर्ट के फैसले को पलट दिया था.

सूरजभान सिंह समेत पांच बच गए

इसी मामले में आरोपित सूरजभान सिंह, राजन तिवारी व अन्य को कोर्ट ने संदेह का लाभ देते हुए बरी करने के फैसले को बरकरार रखा. कोर्ट ने अपने आदेश में दुर्गा पूजा के बाद सरेंडर करने की बात कही थी. इस हत्याकांड ने बिहार में उस समय खूब सुर्खियां बटोरी थी.

मुन्ना शुक्ला ने क्या कहा

मुन्ना शुक्ला ने कहा कि ये कहना गलत है कि राष्ट्रीय जनता दल में आने पर हमें सजा मिली है. ये उच्चतम न्यायालय का फैसला है. हम कोर्ट के फैसला का सम्मान करते है. उन्होंने कहा हम तो बस राजनीति का शिकार हुए हैं. न्यायिक प्रक्रिया क्या होती है वह हम आगे देखेंगे

ये भी पढ़े: