Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • बाल-बाल बचे बृजभूषण शरण सिंह, काफिले पर हुआ पथराव

बाल-बाल बचे बृजभूषण शरण सिंह, काफिले पर हुआ पथराव

नई दिल्ली. डब्लूएफआई अध्यक्ष और बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह के काफिले पर पथराव हुआ है. इस पथराव में बृजभूषण शरण सिंह बाल-बाल बचे हैं. कार्यक्रम के दौरान हुआ पथराव भारतीय जनता पार्टी से सांसद और भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के काफिले पर पथराव हुआ है. दरअसल बृजभूषण शरण सिंह का […]

बाल-बाल बचे बृजभूषण शरण सिंह, काफिले पर हुआ पथराव
inkhbar News
  • Last Updated: June 17, 2023 19:50:03 IST

नई दिल्ली. डब्लूएफआई अध्यक्ष और बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह के काफिले पर पथराव हुआ है. इस पथराव में बृजभूषण शरण सिंह बाल-बाल बचे हैं.

कार्यक्रम के दौरान हुआ पथराव

भारतीय जनता पार्टी से सांसद और भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के काफिले पर पथराव हुआ है. दरअसल बृजभूषण शरण सिंह का एक कार्यक्रम था. इसमें सेल्फी लेेने को लेकर दो प्रधान समर्थकों में मारपीट हुई और काफिले पर पथराव किया गया.

मारपीट और पथराव का वीडियो वायरल

बता दें कि बृजभूषण शरण सिंह गोंडा से बीजेपी सांसद है. वो पिछले काफी दिनों से महिला पहलवानों के शोषण के आरोप में घिरे हुए हैं. इसी बीच उनके एक कार्यक्रम के दौरान बवाल हो गया. इस मारपीट और पथराव का वीडियो कैमरे में कैद हो गया है.

कटरा विधानसभा बाजार में हुआ कार्यक्रम

गौरतलब है कि बीजेपी सांसद कटरा विधानसभा बाजार के बरबट में पार्टी के एक कार्यक्रम शिरकत की. यहां पर उन्होंने कहा कि ‘बड़ी संख्या में मुस्लिम समुदाय को लोग बीजेपी से जुड़ने जा रहे हैं. इस समय भारत में मोदी लहर चल रहा है और देश की जनता पीएम के साथ हैं.’

जनता का नहीं नेता करते हैं गठबंधन

बृजभूषण शरण सिंह ने मुस्लिम समुदाय को लेकर कहा कि, ‘बहुत बड़ी संख्या में मुस्लिम समाज हमारे साथ जुड़ने वाला है. जब कोई क्रिया होती है, तो इसकी प्रतिक्रिया भी होती है. गठबंधन नेताओं का होता है, जनता का नहीं.’