Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • UP Politics: लोकसभा चुनाव से पहले मायावती ने कई राज्यों के बदले प्रभारी, जानें किसे मिली जिम्मेदारी?

UP Politics: लोकसभा चुनाव से पहले मायावती ने कई राज्यों के बदले प्रभारी, जानें किसे मिली जिम्मेदारी?

लखनऊ। बीएसपी प्रमुख मायावती की अध्यक्षता में रविवार को लखनऊ में पार्टी की मीटिंग हुई। इस बैठक में मायावती ने अपने उत्तराधिकारी का एलान करते हुए भतीजे आकाश आनंद को जिम्मेदारी सौंपी। इस बैठक में देश के 28 राज्यों के पदाधिकारी शामिल हुए। मीटिंग के बाद कई राज्यों के प्रभारियों को बदलने की घोषणा की […]

Mayawati
inkhbar News
  • Last Updated: December 11, 2023 08:55:06 IST

लखनऊ। बीएसपी प्रमुख मायावती की अध्यक्षता में रविवार को लखनऊ में पार्टी की मीटिंग हुई। इस बैठक में मायावती ने अपने उत्तराधिकारी का एलान करते हुए भतीजे आकाश आनंद को जिम्मेदारी सौंपी। इस बैठक में देश के 28 राज्यों के पदाधिकारी शामिल हुए। मीटिंग के बाद कई राज्यों के प्रभारियों को बदलने की घोषणा की गई। लोकसभा चुनाव से पहले इसे बसपा सुप्रीमो का अहम फैसला माना जा रहा है।

बदले गए कई राज्यों के प्रभारी

दरअसल, बसपा की रविवार को लगातार दो बैठक हुई। पहली बैठक में उत्तराधिकारी के रूप में आकाश आनंद के नाम का एलान किया गया। वहीं दूसरी मीटिंग के दौरान लोकसभा चुनाव से पहले पार्टी के स्तर पर कुछ और बड़े फैसले लिए गए। कई राज्यों के पार्टी पदाधिकारियों के साथ हुई इस अहम बैठक में कई राज्यों के प्रभारी बदलने का एलान भी हुआ है। बीएसपी का ये फैसला विधानसभा चुनाव में पार्टी को मिली हार के बाद लिया गया है।

अशोक सिद्धार्थ को मिली जिम्मेदारी

रविवार को प्रभारियों को बदले जाने के बाद अब बसपा नेता और आकाश आनंद के ससुर अशोक सिद्धार्थ दिल्ली और राजस्थान के प्रभारी नियुक्त किए गए हैं। हालांकि अशोक सिद्धार्थ के पास पहले से भी 10 राज्यों का प्रभार था। इसके अलावा महाराष्ट्र में बसपा के प्रभारी की जिम्मेदारी राम जी गौतम को मिली है। लेकिन इससे पहले भी राम जी गौतम राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना का प्रभार संभाल रहे थे।