Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • UP Politics: यूपी में नए चेहरों पर दांव लगा सकती है BSP, जानें क्या है मायावती की नई रणनीति?

UP Politics: यूपी में नए चेहरों पर दांव लगा सकती है BSP, जानें क्या है मायावती की नई रणनीति?

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में आगामी आम चुनाव को लेकर बीएसपी (BSP) ने कुछ सीटों पर उम्मीदवारों का एलान करना शुरु कर दिया है। पार्टी प्रमुख मायावती (Mayawati) अब आगामी चुनाव को लेकर कई सीटों पर नए चोहरे पर दांव लगाने की तैयारी कर चुकी हैं। इसकी झलक सहारनपुर (Saharanpur) लोकसभा सीट पर दिख गई है। […]

mayawati
inkhbar News
  • Last Updated: December 14, 2023 07:49:29 IST

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में आगामी आम चुनाव को लेकर बीएसपी (BSP) ने कुछ सीटों पर उम्मीदवारों का एलान करना शुरु कर दिया है। पार्टी प्रमुख मायावती (Mayawati) अब आगामी चुनाव को लेकर कई सीटों पर नए चोहरे पर दांव लगाने की तैयारी कर चुकी हैं। इसकी झलक सहारनपुर (Saharanpur) लोकसभा सीट पर दिख गई है। अब ऐसी ही चर्चा पूर्वांचल की एक सीट को लेकर भी शुरू हो गई है, जहां जल्द ही एक बड़ा फैसला होने की संभावना है।

मायावती ने दिए संकेत

दरअसल, बीते दिनों सहारनपुर सीट पर बसपा ने पूर्व जिलाध्यक्ष के पति माजिद अली को पार्टी ज्वाइन करवाने के बाद यहां प्रभारी बना दिया था। बीएसपी के इस फैसले ने सबको चौंका दिया, जिसके बाद कहा गया कि सांसद हाजी फजलुर रहमान को किनारे करने की तैयारी हो गई है। इसके पीछे एक खास वजह यह भी बताई गई और कहा गया कि बीएसपी पहले हर सीट पर प्रभारी घोषित करती है और फिर आगे चलकर उसे ही अपना उम्मीदवार बनाती है।

BSP ले सकती है कुछ बड़े फैसले

अब बहुजन समाज पार्टी पूर्वांचल की एक सीट पर जल्द ही आगामी चुनाव को ध्यान में रखते हुए कुछ बड़े फैसले ले सकती है। खबरों के मुताबिक पार्टी के एक मात्र विधायक उमाशंकर सिंह पर बसपा बड़ा दांव खेलने की तैयारी कर रही है। बीएसपी विधायक उमाशंकर सिंह को आगामी लोकसभा चुनाव में बलिया से अपना प्रत्याशी बना सकती है। जल्दी ही आने वाले दिनों में इसका औपचारिक एलान होने की उम्मीद है।