लखनऊ। केंद्र की मोदी सरकार ने एलान किया कि भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व उपप्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी को देश का सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार भारत रत्न दिया जाएगा। इसको लेकर जहां बसपा सुप्रीमो मायावती ने अबतक कुछ नहीं बोला है तो वहीं, उनके भतीजे आकाश आनंद ने एक बड़ी मांग कर दी है। बीएलपी के नेशनल कोआर्डिनेटर आकाश आनंद ने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर बहुजन समाज पार्टी के संस्थापक और दलित नेता कांशी राम को भी भारत रत्न देने की मांग की है।
बसपा नेता आकाश आनंद ने एक्स पर पोस्ट कर कहा कि देश के करोड़ों दलितों, शोषितों और अल्पसंख्यक समाज को राजनीतिक ताकत देने वाले, सामाजिक परिवर्तन के महानायक मान्यवर कांशीराम साहेब जी को जल्द भारत सरकार को “भारत रत्न सम्मान” से सम्मानित करना चाहिए। उन्होंने आगे लिखा कि सामाजिक और आर्थिक तौर पर देश के लोगों को सशक्त करने में उनका योगदान अतुलनीय है।
देश के करोड़ों दलितों, शोषितों और अल्पसंख्यक समाज को राजनीतिक ताकत देने वाले, सामाजिक परिवर्तन के महानायक मान्यवर कांशीराम साहेब जी को अतिशीघ्र भारत सरकार “भारत रत्न सम्मान” से सम्मानित करे। सामाजिक और आर्थिक तौर पर देश के लोगों को सशक्त करने में मान्यवर साहेब का योगदान अतुलनीय…
— Akash Anand (@AnandAkash_BSP) February 3, 2024
इससे पहले बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न दिए जाने के फैसले का बसपा प्रमुक मायावती से स्वागत किया था। साथ ही उन्होंने कहा था कि दलितों एवं अन्य उपेक्षितों को आत्म-सम्मान के साथ जीने व उनको अपने पैरों पर खड़ा करने के लिए बसपा के जन्मदाता एवं संस्थापक कांशीराम का योगदान ऐतिहासिक व अविस्मरणीय है, जिनको भारत रत्न की उपाधि से सम्मानित करना चाहिए।