Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • LK Advani Bharat Ratna: लालकृष्ण आडवाणी के भारत रत्न देने पर BSP की बड़ी मांग, जानें आकाश आनंद ने क्या कहा

LK Advani Bharat Ratna: लालकृष्ण आडवाणी के भारत रत्न देने पर BSP की बड़ी मांग, जानें आकाश आनंद ने क्या कहा

लखनऊ। केंद्र की मोदी सरकार ने एलान किया कि भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व उपप्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी को देश का सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार भारत रत्न दिया जाएगा। इसको लेकर जहां बसपा सुप्रीमो मायावती ने अबतक कुछ नहीं बोला है तो वहीं, उनके भतीजे आकाश आनंद ने एक बड़ी मांग कर दी है। बीएलपी के […]

(Mayawati)
inkhbar News
  • Last Updated: February 3, 2024 18:14:49 IST

लखनऊ। केंद्र की मोदी सरकार ने एलान किया कि भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व उपप्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी को देश का सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार भारत रत्न दिया जाएगा। इसको लेकर जहां बसपा सुप्रीमो मायावती ने अबतक कुछ नहीं बोला है तो वहीं, उनके भतीजे आकाश आनंद ने एक बड़ी मांग कर दी है। बीएलपी के नेशनल कोआर्डिनेटर आकाश आनंद ने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर बहुजन समाज पार्टी के संस्थापक और दलित नेता कांशी राम को भी भारत रत्न देने की मांग की है।

आकाश आनंद की मांग

बसपा नेता आकाश आनंद ने एक्स पर पोस्ट कर कहा कि देश के करोड़ों दलितों, शोषितों और अल्पसंख्यक समाज को राजनीतिक ताकत देने वाले, सामाजिक परिवर्तन के महानायक मान्यवर कांशीराम साहेब जी को जल्द भारत सरकार को “भारत रत्न सम्मान” से सम्मानित करना चाहिए। उन्होंने आगे लिखा कि सामाजिक और आर्थिक तौर पर देश के लोगों को सशक्त करने में उनका योगदान अतुलनीय है।

इससे पहले बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न दिए जाने के फैसले का बसपा प्रमुक मायावती से स्वागत किया था। साथ ही उन्होंने कहा था कि दलितों एवं अन्य उपेक्षितों को आत्म-सम्मान के साथ जीने व उनको अपने पैरों पर खड़ा करने के लिए बसपा के जन्मदाता एवं संस्थापक कांशीराम का योगदान ऐतिहासिक व अविस्मरणीय है, जिनको भारत रत्न की उपाधि से सम्मानित करना चाहिए।