Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • बस ड्राइवर बना पागल आशिक, कलाई काट कर खून से भरदी महिला यात्री की मांग

बस ड्राइवर बना पागल आशिक, कलाई काट कर खून से भरदी महिला यात्री की मांग

हापुड़: यूपी में हर दिन महिलाओं के साथ अपराध के मामले सामने आ रहे हैं। मनचलों को पुलिस प्रशासन का कोई भय नहीं है। ताजा घटना यूपी के हापुड़ की है जहां एक बस में हड़कंप मच गया जब बस के ड्राइवर ने अपनी कलाई काट ली। हद तो तब हो गई जब उसने कलाई […]

Woman Molester
inkhbar News
  • Last Updated: August 4, 2024 08:23:53 IST

हापुड़: यूपी में हर दिन महिलाओं के साथ अपराध के मामले सामने आ रहे हैं। मनचलों को पुलिस प्रशासन का कोई भय नहीं है। ताजा घटना यूपी के हापुड़ की है जहां एक बस में हड़कंप मच गया जब बस के ड्राइवर ने अपनी कलाई काट ली। हद तो तब हो गई जब उसने कलाई से निकल रहे खून से एक महिला यात्री की मांग भर दी।

क्या है पूरा मामला?

महिला यात्री का नाम मीनाक्षी है, जो मोहल्ला में रहती है। मीनाक्षी पिछले एक साल से नोएडा जाने वाली बस से सफर कर रही है। महिला का आरोप है कि पिछले कुछ दिनों से ड्राइवर सन्नी उसे परेशान कर रहा है। शनिवार रात को जब मीनाक्षी नोएडा से वापस आ रही थी तब ड्राइवर ने उसके साथ छेड़छाड़ की और कलाई काट कर खून से उसकी मांग भर दी।

महिला यात्री ने जब ड्राइवर का विरोध किया तो उसने महिला के साथ मारपीट की। महिला ने जब अपने परिवार को बताया तो गुस्साए परिजन गांधी गंज के बाहर पहुंचे और बस चालक सन्नी की पिटाई कर दी। बस के शीशे भी टूट गए। हंगामे से वहां अफरा-तफरी मच गई। किसी ने पुलिस को बताया कि यहां कुछ लोग ड्राइवर को पीट रहे हैं।

चालक को हिरासत में लिया

सीओ सिटी वरुण मिश्र और कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने किसी तरह चालक सन्नी को लोगों से छुड़ाकर हिरासत में ले लिया। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ेः-बिहार में हाहाकार! CM नीतीश कुमार को अलकायदा ने किया मेल, ऑफिस को बम से उड़ाने की धमकी