Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • Morena Bus Accident: ग्वालियर से दिल्ली जा रही बस की ट्रक से टक्कर, 3 लोगों की मौत

Morena Bus Accident: ग्वालियर से दिल्ली जा रही बस की ट्रक से टक्कर, 3 लोगों की मौत

Morena Bus Accident, Inkhabar। राजस्थान के मुरैना जिले के सराय छोला थाना इलाके में नेशनल हाईवे 44 देवपुरी बाबा मंदिर के पास ग्वालियर से दिल्ली जा रही बस ने सड़क पर खड़े ट्रक में टक्कर मार दी। हादसे में 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 7 लोग घायल है। ये हादसा […]

Morena Bus Accident: ग्वालियर से दिल्ली जा रही बस की ट्रक से टक्कर, 3 लोगों की मौत
inkhbar News
  • Last Updated: June 17, 2023 09:01:03 IST

Morena Bus Accident, Inkhabar। राजस्थान के मुरैना जिले के सराय छोला थाना इलाके में नेशनल हाईवे 44 देवपुरी बाबा मंदिर के पास ग्वालियर से दिल्ली जा रही बस ने सड़क पर खड़े ट्रक में टक्कर मार दी। हादसे में 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 7 लोग घायल है। ये हादसा देर रात 2 बजे का बताया जा रहा है।

प्रशासन ने क्या कहा ?

घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र सिंह चौहान घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि बस ग्वालियर से दिल्ली की ओर जा रही थी लेकिन इसी दौरान हाईवे के किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई। घटना में 3 की मौत और 7 लोग घायल हुए हैं। घायलों को अस्पताल भर्ती कराया गया है। घायलों की स्थिति अब बेहतर है। घटना में बस चालक की मृत्यु हो गई है। घटना के बाद नेशनल हाइवे 44 पर जाम लग गया था। जिसे पुलिस की मदद से खुलवाया गया। जानकारी के अनुसार बस में बैठे अधिकतर लोग मजदूर थे। सभी मजदूरी करने के लिए ग्वालियर से दिल्ली जा रहे थे।

वहीं घटना को लेकर मुरैना के कलेक्टर ने बताया कि सभी घायलों का इलाज जिला अस्पताल में कराया जा रहा है। साथ ही घायलों और मृतकों के परिवारों  को सरकार द्वारा जो भी आर्थिक सहायता की जरूरत होगी, वह प्रशासन द्वारा दी जाएगी।

घायलों ने क्या कहा ?

घटना पर घायलों ने बताया कि बस चलाते हुए ड्राइवर को अचानक नींद आ गई थी, जिस कारण उसने बस से अपना नियंत्रण खो दिया था, और बस को हाइवे के किनारे खड़े ट्रक में दे मारा। फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। इसके अलावा घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी भी जिला अस्पताल पहुंचे और डॉक्टरों को घायलों के हर संभव इलाज करने के निर्देश दिए गए है।

बताया जा रहा है कि सराय छोला इलाके में ऐसा पहली बार नहीं है जब ऐसा हादसा हुआ हो अक्सर इस इलाके में एक्सीडेंट होते रहते है। एक्सीडेंट होने का मुख्य कारण सड़कों के किनारे खड़े होने वाले ट्रक और डंपर है। इस कारण अक्सर नेशनल हाईवे 44 पर हादसे होते रहते हैं।