Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • ‘हमसे बड़े नेता हो?…बर्बाद हो जाओगे… ‘, कार्यकर्ताओं पर गुस्साए यूपी कैबिनेट मंत्री, फेंका माइक

‘हमसे बड़े नेता हो?…बर्बाद हो जाओगे… ‘, कार्यकर्ताओं पर गुस्साए यूपी कैबिनेट मंत्री, फेंका माइक

लखनऊ : यूपी सरकार के कैबिनेट मंत्री डॉ. संजय निषाद मऊ में अपने भाषण के दौरान कुछ ज़्यादा ही गुस्साए दिखाई दिए. दरअसल उनकी ये नाराज़गी किसी और पर नहीं बल्कि अपनी ही पार्टी के कार्यकर्ताओं पर थी. उन्हें इतना गुस्सा आया कि उन्होंने मंच से माइक ही फेंक दिया. इसका एक वीडियो भी सामने […]

Cabinet Minister Sanjay Nishad video
inkhbar News
  • Last Updated: October 16, 2022 12:29:50 IST

लखनऊ : यूपी सरकार के कैबिनेट मंत्री डॉ. संजय निषाद मऊ में अपने भाषण के दौरान कुछ ज़्यादा ही गुस्साए दिखाई दिए. दरअसल उनकी ये नाराज़गी किसी और पर नहीं बल्कि अपनी ही पार्टी के कार्यकर्ताओं पर थी. उन्हें इतना गुस्सा आया कि उन्होंने मंच से माइक ही फेंक दिया. इसका एक वीडियो भी सामने आ रहा है जिसमें नेता जी ने क्या कहा आइए आपको बताते हैं.

इस बात पर हुआ नाराज़

दरअसल, बीते दिनों मऊ में संजय निषाद अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे. इसी बीच कुछ कार्यकर्ता उनकी बात न सुनकर शोरगुल करने लगे. बस ये बात से मंत्री जी का पारा सातवें आसमान पर चढ़ गया. उन्हें कार्यकर्ताओं पर इतना गुस्सा आया कि उन्हों माइक ही स्टेज से फेक दिया. हालांकि उन्होंने बाद में वहां मौजूद और पदाधिकारियों द्वारा उन्हें मनाने के बाद माइक दोबारा पकड़ा. जिसके बाद उन्होंने कार्यकर्ताओं को फटकार लगाई. बता दें, मंत्री संजय निषाद बीते शनिवार को विभागीय अधिकारियों और निषाद पार्टी की मंडलीय बैठक में शामिल हुए थे. इसी बीच वहाँ मौजूद कार्य कर्ताओं की इस हरकत पर उन्हें गुस्सा आ गया. इसी बीच किसी शख्स ने उनका वीडियो बना लिया जो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

वीडियो में संजय निषाद को कहते हुए सुना जा सकता है कि “अगर हमसे बड़े नेता हो तो बोलो, नहीं तो सुनो.” मंत्री जी आगे कहते हैं, ”आप सब तो दूसरे के इशारे पर चल रहे हो, ऐसे ही बर्बाद हो जाओगे. समझ में नहीं आ रहा है?” आगे उन्होंने कहा, देवेंद्र(कार्यकर्त्ता का नाम) क्या चाहते हो बर्बादी? मैं यहां मंच पर कुछ बोल रहा हूं और तुम सुन ही नहीं रहे, क्यों बात कर रहे हो भाई? अब तुम बाद में बहस करना.

हालांकि बाद में जब मंत्री जी को अपनी गलती का अहसास हुआ तो उन्होंने कार्यकर्ताओं समझाया भी. उन्होंने कहा, मैंने मीडिया को पहले ही समझा दिया था, नहीं तो दूसरी ही बात होती. वैसे भी यहां कार्यक्रम नहीं करना था, मैं किसी तरह से पहुंच पाया हूं और तुम लोग हो कि सुन ही नहीं रहे हो.

यह भी पढ़ें-

Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका

Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव