Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • Goa School Reopen: गोवा में 21 फ़रवरी से खुलेंगे 1-12वीं के स्कूल

Goa School Reopen: गोवा में 21 फ़रवरी से खुलेंगे 1-12वीं के स्कूल

Goa School Reopen  गोवा, Goa School Reopen देशभर में कोरोना की तीसरी लहर के बीच लगातार कोरोना के मामलों में कमी देखी गई है. इस बीच देश के अलग राज्यों में एक बार फिर सभी स्कूल, कॉलेज ऑफलाइन मोड में चालू होने के लिए खुल रहे है. राजधानी दिल्ली के बाद अब गोवा में भी […]

Goa School Reopen
inkhbar News
  • Last Updated: February 18, 2022 11:32:01 IST

Goa School Reopen 

गोवा, Goa School Reopen देशभर में कोरोना की तीसरी लहर के बीच लगातार कोरोना के मामलों में कमी देखी गई है. इस बीच देश के अलग राज्यों में एक बार फिर सभी स्कूल, कॉलेज ऑफलाइन मोड में चालू होने के लिए खुल रहे है. राजधानी दिल्ली के बाद अब गोवा में भी प्रशासन ने 21 फ़रवरी से 1 से लेकर 12वीं तक के स्कूल को खोलने की इजाजत दे दी है. सरकार की ओर से सभी स्कूलों के लिए गाइडलाइन जारी की गई है, जिसे सभी विद्यालयों को फॉलो करना अनिवार्य होगा।

गोवा के स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि राज्य ने कोविड-19 की रोकथाम के लिए 18 वर्ष से ज्यादा उम्र के सभी 11.66 लाख निवासियों को टीका लगाकर 100 प्रतिशत पूर्ण टीकाकरण का लक्ष्य प्राप्त कर लिया है. इसलिए प्रदेश में फिर से स्कूल, कॉलेज खोले जा सकते है. वहीँ गोवा स्वास्थ्य सेवाओं की निदेशक डॉक्टर ईरा अल्मेडा ने कहा कि राज्य ने कोरोना के खिलाफ दूसरी डोज की खुराक देने का पूरा लक्ष्य हासिल कर लिया है, इसलिए इस विशेष अभियान को खत्म कर दिया जाएगा, और इसे सामान्य टीकाकरण अभियान में शामिल कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह टीकाकरण अब सामान्य टीकाकरण कार्यक्रम के साथ-साथ चलेगा.

स्वास्थ्य मंत्री ने दी बधाई

वहीँ राज्य के स्वास्थ्य मंत्री ने इस उपलब्धि पर प्रदेश के सभी स्वास्थ्यकर्मियों को बधाई दी है. उन्होंने ट्वीट का लिखा- ‘‘गोवा में 18 साल से ज्यादा आयुवर्ग के सभी वयस्कों के पूर्ण कोविड टीकाकरण का लक्ष्य प्राप्त करने के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीमों को बधाई उनके लगातार समर्थन और लक्ष्य प्राप्ति के लिए प्रतिबद्धता के कारण ही 100 प्रतिशत टीकाकरण का लक्ष्य प्राप्त हो सका है’

यह भी पढ़ें:

Singer Bappi Lahiri Passes Away: मशहूर सिंगर बप्पी लहरी का निधन, मुंबई में ली आखिरी सांस

Tags

goa news