Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • ईडी की टीम पर हमले के मामले में सीबीआई ने की कार्रवाई, तीन गिरफ़्तार

ईडी की टीम पर हमले के मामले में सीबीआई ने की कार्रवाई, तीन गिरफ़्तार

नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल के संदेशखाली में ईडी की टीम पर पांच जनवरी को हुए हमले के मामले में सीबीआई ने शाहजहां शेख के भाई सहित 3 को गिरफ्तार किया है। सीबीआई ने शाहजहां शेख के भाई शेख अलोमगीर, संदेशखालि में तृणमूल की छात्र शाखा के अध्यक्ष मफुजर मोल्ला तथा स्थानीय व्यक्ति सिराजुल मोल्ला को […]

(CBI-Shahjahan Sheikh)
inkhbar News
  • Last Updated: March 17, 2024 10:58:12 IST

नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल के संदेशखाली में ईडी की टीम पर पांच जनवरी को हुए हमले के मामले में सीबीआई ने शाहजहां शेख के भाई सहित 3 को गिरफ्तार किया है। सीबीआई ने शाहजहां शेख के भाई शेख अलोमगीर, संदेशखालि में तृणमूल की छात्र शाखा के अध्यक्ष मफुजर मोल्ला तथा स्थानीय व्यक्ति सिराजुल मोल्ला को गिरफ्तार किया है। बता दें कि तीनों को आज स्थानीय अदालत में पेश किया जाएगा।

क्या बोले अधिकारी?

एजेंसी ने शाहजहां शेख के भाई तथा दो अन्य को पूछताछ के बाद हिरासत में ले लिया है। सीबीआई ने पश्चिम बंगाल पुलिस द्वारा दर्ज तीन मामलों को कलकत्ता उच्च न्यायालय के आदेश पर अपने हाथ में ले लिया। अधिकारियों ने कहा कि विस्तृत जांच के बाद और एकत्र किए गए तकनीकी सबूतों के मद्देनजर इन तीनों को सीबीआई ने हिरासत में लिया है। इन गिरफ्तारियों के साथ ही इस केस में सीबीआई द्वारा पकड़े गए लोगों की संख्या अब 14 हो गई है।

हमले में शामिल होने का आरोप

अधिकारियों ने कहा कि एजेंसी को संदेह है कि ये लोग पांच जनवरी को प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारियों पर हुए हमले में कथित तौर पर शामिल थे तथा जब अधिकारी पश्चिम बंगाल के संदेशखाली में शाहजहां शेख के परिसरों पर रेड करने गए थे तब इन्होंने उन पर हमला करने के लिए लोगों को उकसाया था।

यह भी पढें-

Arvind Kejriwal: सीएम केजरीवाल को ईडी ने भेजा नौवां समन, 21 मार्च को पूछताछ के लिए बुलाया