Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • कक्षा 10वीं और 12वीं के CBSE एग्जाम की डेटशीट जारी, जानें लें पूरा टाइम टेबल

कक्षा 10वीं और 12वीं के CBSE एग्जाम की डेटशीट जारी, जानें लें पूरा टाइम टेबल

CBSE ने कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं की आधिकारिक डेटशीट जारी कर दी है। कक्षा 10 की परीक्षा 15 फरवरी को अंग्रेजी के पेपर के साथ शुरू होगी, जबकि कक्षा 12 की परीक्षाएं एंटरप्रेन्योरशिप विषय के साथ शुरू होंगी। अधिकतर पेपर सुबह 10:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक और कुछ पेपर 1:30 बजे तक चलेंगे।

CBSE Exam Date Sheet Out
inkhbar News
  • Last Updated: November 20, 2024 23:55:46 IST

नई दिल्ली: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने कक्षा 10वीं और 12वीं के लिए 2025 की बोर्ड परीक्षाओं की आधिकारिक डेटशीट जारी कर दी है। ये परीक्षाएं 15 फरवरी 2025 से शुरू होकर 12वीं के लिए 4 अप्रैल 2025 और 10वीं के लिए 18 मार्च 2025 तक चलेंगी। बोर्ड ने यह डेटशीट परीक्षा से 86 दिन पहले जारी की है, जो पहली बार हुआ है।

इस साल 8,000 से अधिक स्कूलों और विदेश के 26 देशों के 44 लाख से ज्यादा छात्र इन परीक्षाओं में शामिल होंगे। छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in और cbse.nic.in पर जाकर डेटशीट डाउनलोड कर सकते हैं।

प्रैक्टिकल एग्जाम की डेट

शीतकालीन क्षेत्रों के स्कूलों के लिए प्रैक्टिकल परीक्षाएं 5 नवंबर से 5 दिसंबर 2024 के बीच आयोजित हो रही हैं, जबकि अन्य क्षेत्रों में ये परीक्षाएं 1 जनवरी 2025 से शुरू होंगी।

परीक्षा का टाइम टेबल

कक्षा 10 की परीक्षा 15 फरवरी को अंग्रेजी के पेपर के साथ शुरू होगी, जबकि कक्षा 12 की परीक्षाएं एंटरप्रेन्योरशिप विषय के साथ शुरू होंगी। अधिकतर पेपर सुबह 10:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक और कुछ पेपर 1:30 बजे तक चलेंगे।

सीसीटीवी कैमरों का आदेश

बोर्ड ने सभी परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगे होने आदेश दिया है। 27 सितंबर 2024 को जारी निर्देश के अनुसार, परीक्षा केवल उन्हीं कक्षाओं में आयोजित की जाएगी जहां सीसीटीवी कैमरे लगे होंगे। इससे परीक्षा प्रक्रिया को पारदर्शी और सुरक्षित बनाने की कोशिश की गई है।

सीबीएसई के परीक्षा नियंत्रक संयम भारद्वाज ने बताया कि दो विषयों के बीच पर्याप्त अंतर रखा गया है. इसके साथ ही यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि एक ही दिन पर किसी छात्र के दो विषयों की परीक्षा न हो। छात्रों और शिक्षकों के लिए ये डेटशीट समय पर योजना बनाने और तैयारी करने का एक बेहतर मौका है। बोर्ड परीक्षाओं के लिए यह अहम कदम छात्रों की सुविधा और परीक्षा प्रक्रिया को बेहतर बनाने की दिशा में उठाया गया है।

ये भी पढ़ें: दिल्ली में लगातार बढ़ रही ठंड, 11 डिग्री सेल्सियस पहुंचा दिल्ली का तापमान

Tags

inkhabar