मुंबई: महाराष्ट्र के मुर्तिजापुर में एक अनोखा मामला सामने आया है, जहां एक शादी महज इस वजह से टूट गई क्योंकि दूल्हे का सिबिल स्कोर कम था। आमतौर पर शादी तय होने से पहले गोत्र, कुंडली और सामाजिक स्थिति जैसी चीजों पर ध्यान दिया जाता है, लेकिन अब वित्तीय स्थिरता भी एक महत्वपूर्ण पैमाना बन चुकी है।
मिली जानकारी के अनुसार, लड़का-लड़की एक-दूसरे को पसंद कर चुके थे और दोनों परिवारों ने शादी की तैयारियों को लेकर चर्चा भी शुरू कर दी थी। जैसे ही शादी पक्की होने वाली थी, लड़की के मामा ने अचानक दूल्हे का क्रेडिट स्कोर चेक करने की मांग कर दी। जब जांच की गई, तो पता चला कि लड़के ने कई बैंकों से कर्ज लिया हुआ था और उसकी आर्थिक स्थिति संतोषजनक नहीं थी।
यह देखते ही लड़की के परिवार ने तुरंत शादी से इनकार कर दिया। लड़की के मामा ने साफ कहा कि अगर दूल्हा पहले से ही आर्थिक संकट से जूझ रहा है, तो उनकी बेटी का भविष्य सुरक्षित नहीं रह पाएगा। इस फैसले के बाद शादी की बातचीत वहीं खत्म हो गई।
यह घटना बताती है कि आज के दौर में सिर्फ अच्छी नौकरी या कमाई ही पर्याप्त नहीं है, बल्कि वित्तीय प्रबंधन क्षमता भी बेहद जरूरी हो गई है। पहले जहां कुंडली मिलान को प्राथमिकता दी जाती थी, वहीं अब क्रेडिट स्कोर भी रिश्तों के भविष्य को तय करने लगा है। इस घटना से साफ़ ज़ाहिर है कि आर्थिक स्थिरता और जिम्मेदारी अब केवल व्यक्तिगत जरूरत नहीं, बल्कि रिश्तों की बुनियाद भी बन चुकी है।
ये भी पढ़ें: शादी के कार्ड पर छपी राहुल गांधी की तस्वीर, BJP नेता बोले- कम से कम इनविटेशन तो आया