Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • Chennai: शादी करने के लिए लड़की से बना लड़का, दोस्त मे प्रपोजल ठुकराया तो कर दी हत्या

Chennai: शादी करने के लिए लड़की से बना लड़का, दोस्त मे प्रपोजल ठुकराया तो कर दी हत्या

चेन्नई: तमिलनाडु के चेन्नई में लड़की से लड़का बने एक शख्स ने अपने दोस्त की हत्या कर दी है. शख्स ने अपने बर्थडे से एक दिन पहले दोस्त को मिलने के लिए बुलाया और फिर जलाकर मार डाला. पुलिस ने बताया कि दोनों बचपन के दोस्त थे और वे चेन्नई स्थित एक आईटी कंपनी में […]

(शादी करने के लिए लड़की से बना लड़का)
inkhbar News
  • Last Updated: December 25, 2023 16:50:59 IST

चेन्नई: तमिलनाडु के चेन्नई में लड़की से लड़का बने एक शख्स ने अपने दोस्त की हत्या कर दी है. शख्स ने अपने बर्थडे से एक दिन पहले दोस्त को मिलने के लिए बुलाया और फिर जलाकर मार डाला. पुलिस ने बताया कि दोनों बचपन के दोस्त थे और वे चेन्नई स्थित एक आईटी कंपनी में काम करते थे.

चेंज करवाया था सेक्स

पुलिस ने बताया कि आरोपी (पंडी महेश्वरी) ने लड़की (नंदिनी) से शादी करने के लिए अपना सेक्स चेंज करवा लिया था. लड़का (वेत्रिमारन) बनने के बाद जब 25 वर्षीय नंदिनी ने उससे शादी करने से मना कर दिया तो नाराज होकर उसने उसकी हत्या कर दी.

बचपन के दोस्त थे दोनों

चेन्नई पुलिस ने बताया कि 26 वर्षीय आरोपी पंडी महेश्वरी स्कूल में नंदिनी के साथ पढ़ती थी. बाद में दोनों एक साथ चेन्नई आ गए और एक आईटी कंपनी में काम करने लगे. इस दौरान पंडी, नंदिनी से प्यार करने लगी थी. उसने उससे शादी करने के लिए अपना सेक्स चेंज करवाया और पंडी से वेत्रिमारन बन गया. कुछ दिनों बाद वेत्रिमारन ने नंदिनी को शादी के लिए प्रपोज किया, लेकिन उसने मना कर दिया. इसी बात से नाराज वेत्रिमारन ने नंदिनी की हत्या कर दी.

आरोपी वेत्रिमारन गिरफ्तार

नंदिनी की अधजली लाश को पुलिस ने थलंबूर से बरामद किया है. वहीं, 27 वर्षीय वेत्रिमारन (पंडी महेश्वरी) को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पूछताछ में पता चला कि वेत्रिमारन ने नंदिनी को शादी करने के लिए प्रपोज किया था, जिसे उसने रिजेक्ट कर दिया. इसके बाद उसने नंदिनी की हत्या कर दी. फिलहाल आरोपी को कोर्ट ने न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.