Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • Chennai: इंस्टाग्राम दोस्त के जरिए लड़कियों ने ब्लैकमेलर को उतारा मौत के घाट

Chennai: इंस्टाग्राम दोस्त के जरिए लड़कियों ने ब्लैकमेलर को उतारा मौत के घाट

Chennai: चेन्नई. Chennai: इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वाकया बेहद सुर्खियां बटोर रहा है. दरअसल, अश्लील फोटो खींच ब्लेकमेल कर रहे एक लड़के को कुछ लड़कियाँ ने अपने इंस्टाग्राम दोस्तों से मरवा दिया. घटना में हैरत में डालने वाली बात यह रही कि मौत साजिश को अंजाम देने वाले लड़के अभी दसवीं कक्षा में […]

Chennai
inkhbar News
  • Last Updated: December 21, 2021 18:58:18 IST

Chennai:

चेन्नई. Chennai: इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वाकया बेहद सुर्खियां बटोर रहा है. दरअसल, अश्लील फोटो खींच ब्लेकमेल कर रहे एक लड़के को कुछ लड़कियाँ ने अपने इंस्टाग्राम दोस्तों से मरवा दिया. घटना में हैरत में डालने वाली बात यह रही कि मौत साजिश को अंजाम देने वाले लड़के अभी दसवीं कक्षा में ही पढ़ रहे थे. बहरहाल, पुलिस ने आरोपी लड़कों को हिरासत में ले लिया है और मामले की जांच की जा रही है.

प्रेमकुमार ने किया था लड़कियों को ब्लैकमेल

इन दिनों सोशल मीडिया पर इंस्टाग्राम दोस्तों के जरिए ब्लैकमेलर की हत्या करवाने का मामला काफी तेज़ी से वायरल हो रहा है. बता दें कि, बीते दिनों प्रेमकुमार नाम के एक युवक ने दो लड़कियों की कुछ अश्लील तस्वीरें ली थी, जिसके बाद वो लड़कियों को ब्लैकमेल करने लगा. प्रेमकुमार ने फोटो डिलीट करने के लिए लड़कियों से डेढ़ लाख रूपये भी वसूले थे, लेकिन इसके बाद भी यह ब्लैकमेलिंग का सिलसिला खत्म नहीं हुआ. प्रेमकुमार ने फिर से लड़कियों से पैसे मांग की. इधर, लड़कियां घबरा गई और उन्होंने अपने इंस्टाग्राम दोस्तों को इस पूरे मामले के बारे में बताया.

सुनसान जगह की हत्या

इसके बाद इंस्टाग्राम दोस्तों के कहने पर लड़कियों ने प्रेम कुमार को रेडहिल्स में एक सुनसान जगह पर बुलाया. यहाँ, लड़कियों के इंस्टाग्राम दोस्तों ने प्रेमकुमार को मौत के घाट उतार दिया. जैसे ही प्रेमकुमार पर हमला शुरू हुआ उसका दोस्त वहां से भाग निकला और प्रेमकुमार के परिजनों को हत्या के बारे में बताया.

जांच में सुलझी गुत्थी

मामले की जांच में पुलिस ने लड़कियों के जरिए इस पूरी घटना की गुत्थी सुलझाई. लड़कियों के जरिए ही पुलिस इंस्टाग्राम हत्यारों तक पहुंची.

 

यह भी पढ़ें:

Priyanka Gandhi attacks PM Modi: पीएम मोदी के यूपी दौरे पर प्रियंका का तंज, कहा-मेरे बच्चों के इंस्टाग्राम अकाउंट हैक हुए

Autonomous Weapons: आखिर क्या है किलर रोबोट्स, क्यों उठी बैन लगाने की मांग