Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • बिहार में शराबबंदी के बीच जहरीली शराब से 20 की मौत

बिहार में शराबबंदी के बीच जहरीली शराब से 20 की मौत

पटना. बिहार में शराबबंदी होने के बावजूद धड़ल्ले से अवैध शराब बेचीं जा रही है और इसी के चलते आए दिन ज़हरीली शराब का सेवन करने से लोगों की मौत की खबरें आ रही हैं. ताजा मामला बिहार के छपरा जिले का है, यहाँ जहरीली शराब पीने से 20 लोगों की मौत का दावा किया […]

Liquor
inkhbar News
  • Last Updated: December 14, 2022 16:30:21 IST

पटना. बिहार में शराबबंदी होने के बावजूद धड़ल्ले से अवैध शराब बेचीं जा रही है और इसी के चलते आए दिन ज़हरीली शराब का सेवन करने से लोगों की मौत की खबरें आ रही हैं. ताजा मामला बिहार के छपरा जिले का है, यहाँ जहरीली शराब पीने से 20 लोगों की मौत का दावा किया जा रहा है. इन लोगों ने जहरीली शराब का सेवन किया था जिसके चलते इनकी मौत हो गई, ज़हरीली शराब पीने से कुछ लोगों ने अस्पताल में इलाज के दौरान ही दम तोड़ दिया. अब तक जहरीली शराब के चलते कुल 20 लोगों की मौत की जानकारी मिल रही है. हालांकि मृतकों के परिजनों का कहना है कि गांव में कुल 20 लोगों की मौत हुई है जबकि पुलिस की तरफ से इस संबंध में कुछ और ही आंकड़ा पेश किया जा रहा है.

घटना जिले के इसुआपुर थाना क्षेत्र के डोईला गांव की है, इसी गांव में ज़हरीली शराब के चलते लोगों की जान जा रही है. ऐसे में, गांव में एक मेडिकल टीम भेजी गई है जो लोगों का चेकअप कर रही है. संदिग्ध मिलने पर लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है, अब तक ज़हरीली शराब पीने से लगभग 20 लोगों की मौत हो चुकी है.

डॉक्टरों ने कही ये बात

अस्पताल में मरीजों का इलाज कर रहे डॉक्टरों ने बताया कि शराब का ज्यादा सेवन करने के चलते इन लोगों की ऐसी हालत हुई है, ज़हरीली शराब पीने वाले कुल सात मरीजों को अस्पताल लाया गया था, जिसमें से पांच की मौत हो चुकी थी, जबकि दो की हालत अब भी गंभीर बताई जा रही है. दोनों का इलाज किया गया, लेकिन उन्होंने इलाज के दौरान ही दम तोड़ दिया. बता दें, बिहार में जहरीली शराब का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है इससे पहले भी वैशाली जिले के महनार में भी तीन लोगों की ज़हरीली शराब पीने के चलते मौत हो गई थी.

 

तवांग: हमारे वीर जवानों ने की जमकर पिटाई…अपनी सीमा की ओर भागते नजर आए चीनी सैनिक, देखें वीडियो

TMC सांसद महुआ मोइत्रा ने सरकार पर साधा निशाना, आंकड़े ग‍िना कर पूछा- ‘असली पप्पू’ कौन है?