Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • Chhath Puja 2024: आज अस्ताचलगामी सूर्य को दिया अर्घ्य, सुबह होगी उगते भास्कर की पूजा

Chhath Puja 2024: आज अस्ताचलगामी सूर्य को दिया अर्घ्य, सुबह होगी उगते भास्कर की पूजा

लखनऊ : छठ पूजा के तीसरे दिन आज अस्ताचलगामी सूर्य को श्रद्धालुओं ने अर्घ्य दिया। सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी आज शाम लखनऊ में 4:30 बजे लक्ष्मण मेला पार्क स्थित गोमती घाट पर डूबते सूर्य को अर्घ्य दिया। सीएम योगी के साथ डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक भी सूर्य को अर्घ्य देते नजर आए। अर्घ्य के […]

Chhath Puja
inkhbar News
  • Last Updated: November 7, 2024 19:02:48 IST

लखनऊ : छठ पूजा के तीसरे दिन आज अस्ताचलगामी सूर्य को श्रद्धालुओं ने अर्घ्य दिया। सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी आज शाम लखनऊ में 4:30 बजे लक्ष्मण मेला पार्क स्थित गोमती घाट पर डूबते सूर्य को अर्घ्य दिया। सीएम योगी के साथ डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक भी सूर्य को अर्घ्य देते नजर आए। अर्घ्य के दौरान करीब 10 पंडितों ने शंखनाद किया. दिल्ली में भी श्रद्धालुओं ने डूबते सूर्य को अर्घ्य दिया. पटना में गंगाघाट पर भारी संख्या में श्रद्धालु उमड़े. कल सुबह उगते सूर्य की पूजा की जाएगी और इसके साथ ही छठ महापर्व संपन्न हो जाएगा.

लोक आस्था के इस महापर्व के लिए लक्ष्मण मेला पार्क और अन्य घाटों पर विशेष तैयारियां की गई थी। घाटों को सजाने के साथ ही सुरक्षा व्यवस्था भी कड़ी कर दी गई है। प्रशासन की ओर से सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं और ड्रोन से निगरानी की जा रही है ताकि कोई अप्रिय घटना न हो।इस महा पर्व के अवसर पर घाटों की नए सिरे से रंगाई-पुताई की गई और कई सजावटी सामग्रियों का इस्तेमाल कर उन्हें आकर्षक बनाया गया है। श्रद्धालु सुबह से ही अपनी वेदियां तैयार करने के लिए घाटों पर पहुंचे थे।

सांस्कृतिक कार्यक्रम

दोपहर 3 बजे से सांस्कृतिक कार्यक्रम शुरू हुआ था। इन कार्यक्रमों में देशभर से 150 से अधिक कलाकारों ने प्रस्तुति दी है। यह कार्यक्रम पूरी रात चलेगा और सुबह तक श्रद्धालुओं का मनोरंजन भी किया जाएगा। हर साल की तरह इस बार भी हजारों की संख्या में लोग लक्ष्मण मेला पार्क पहुंच रहे हैं ताकि वे इस महापर्व का हिस्सा बन सकें।

 

यह भी पढ़ें :-