Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • Chhath Puja 2023: छठ पूजा को लेकर दिल्ली पुलिस अलर्ट, छठ घाट वाले इलाकों में सुरक्षा के कड़े इंतजाम

Chhath Puja 2023: छठ पूजा को लेकर दिल्ली पुलिस अलर्ट, छठ घाट वाले इलाकों में सुरक्षा के कड़े इंतजाम

नई दिल्ली। बिहार और पूर्वांचल के अन्य इलाकों की तरह रविवार को दिल्ली में भी छठ की तैयारियां पूरी हो चुकी है। नहाय-खाए और खरना के बाद आज शाम को भगवान भास्कर को आज डूबते सूर्य का अर्घ्य दिया जाएगा। इसके लिए दिल्ली पुलिस ने भी सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं। खासतौर से आईटीओ, […]

Delhi PM Roadshow Traffic Advisory
inkhbar News
  • Last Updated: November 19, 2023 12:15:05 IST

नई दिल्ली। बिहार और पूर्वांचल के अन्य इलाकों की तरह रविवार को दिल्ली में भी छठ की तैयारियां पूरी हो चुकी है। नहाय-खाए और खरना के बाद आज शाम को भगवान भास्कर को आज डूबते सूर्य का अर्घ्य दिया जाएगा। इसके लिए दिल्ली पुलिस ने भी सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं। खासतौर से आईटीओ, हथिनीकुंड बैराज, ओखला, वजीपुर, चंदगीराम अखाड़ा समेत यमुना के अन्य इलाकों में जहां भारी संख्या में लोगों का जुटान छठ पूजा में भाग लेने के लिए होता है, उन इलाकों में दिल्ली पुलिस ने जरूरत के मुताबिक ट्रैफिक भी डायवर्ट कर दिया है।

दिल्ली पुलिस अलर्ट

छठ पूजा की तैयारियों पर DCP द्वारका एम हर्षवर्द्धन के अनुसार द्वारका जिले में 133 जगहों पर छठ घाट बनाए गए हैं। इन घाटों पर और उसके आसपास सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। दिल्ली पुलिस के अलावा अन्य फोर्स के स्टाफ की भी तैनाती रहेगी। छठ पूजा आयोजकों के साथ मीटिंग भी की गई है। उन्होंने बताया कि महिला सुरक्षा गार्ड की भी तैनाती की गई है।

शाम को इन रास्तों से न करें सफर

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के अनुसार रिंग रोड, आउटर रिंग रोड, गीता कॉलोनी पुश्ता रोड, खजूरी पुश्ता रोड, कालिंदी कुंज, मथुरा रोड, वजीराबाद रोड, पंखा रोड, नजफगढ़ रोड, विकास मार्ग, जीटी करनाल रोड, रोहतक रोड, पालम-डाबड़ी रोड, मां आनंदमयी मार्ग पर छठ पूजा स्थलों के आस-पास से सफर न करें। ऐसा इसलिए क्योंकि इन इलाकों में ट्रैफिक कंजेशन मिल सकता है। बता दें कि ट्रैफिक मैनेजमेंट के लिए ट्रैफिक पुलिस की टीमें तैनात रहेंगी और इन इलाकों में सड़क किनारे अवैध पार्किंग को सख्ती से रोका जाएगा।