Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • छत्तीसगढ़: बाघ और तेंदुए की तस्कर करने वाले 6 आरोपी गिरफ्तार, पांच अब भी फरार

छत्तीसगढ़: बाघ और तेंदुए की तस्कर करने वाले 6 आरोपी गिरफ्तार, पांच अब भी फरार

रायपुर: सूरजपुर जिले के चांदनी बिहारपुर इलाके में बाघ और तेंदुए का शिकार कर खाल बेचने का प्रयास कर रहे 6 आरोपियों को वन विभाग की टीम ने गिरफ्तार कर लिया है, वहीं अब भी 5 आरोपी फरार बताए जा रहे हैं। 5 आरोपी अब भी फरार मध्य प्रदेश एवं छत्तीसगढ के सीमावर्ती जंगलों में […]

tiger and leopard smugglers
inkhbar News
  • Last Updated: October 18, 2022 15:15:28 IST

रायपुर: सूरजपुर जिले के चांदनी बिहारपुर इलाके में बाघ और तेंदुए का शिकार कर खाल बेचने का प्रयास कर रहे 6 आरोपियों को वन विभाग की टीम ने गिरफ्तार कर लिया है, वहीं अब भी 5 आरोपी फरार बताए जा रहे हैं।

5 आरोपी अब भी फरार

मध्य प्रदेश एवं छत्तीसगढ के सीमावर्ती जंगलों में तेंदुए एवं बाघ की तलाश कर रहे 6 आरोपियों को वनविभाग की टीम ने पकड़ा है. मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ वनमण्डल की संयुक्त टीम ने यह छान-बीन की है. इसमें पांच आरोपी अब भी फरार बताये जा रहा है. इसमें सिंगरौली के कुछ लोग भी सम्मिलित हैं। वनमंडल WLCCB की संयुक्त टीम ने कार्रवाई की है।

संयुक्त टीम ने किया गिरफ्तार

संयुक्त टीम ने तीन आरोपियों को बाघ की खाल के साथ गिरफ्तार किया. उनकी निशानदेही पर तीन अन्य तस्कर तेंदुए की खाल के साथ ओड़गी क्षेत्र के ग्राम अवन्तिकापुर से पकड़े गए. अब तक 6 वन्य जीव तस्करों को गिरफ्तार किया गया है. बांकी तस्करों की तलाश की जा रही है. सूरजपुर डीएफओ संजय यादव ने कहा कि तस्करी का गिरोह कहां तक फैला है, इसका पता सरगना के पकड़े जाने के बाद चलेगा. उन्होंने बताया कि पकड़े गए आरोपी अभी तक यह नहीं बता रहे हैं कि वह खाल कहां से लाए हैं।

तस्करी करने वाले खोज रहे थे ग्राहक

छत्तीसगढ़ में वन्य प्राणियों के शिकार और तस्करी का मामला लगातार देखने को मिल रहे है. सिंगरौली डीएफओ मधु वी राज ने कहा कि विभाग को मुखबिर तंत्र से सूचना मिली थी, जिले के सीमावर्ती क्षेत्र चांदनी बिहारपुर इलाके में बाघ की खाल बेचने के लिए ग्राहक की तलाश की जा रही है. वन विभाग द्वारा सोमवार को सभी 6 आरोपियों को न्यायालय में पेश किया और उन्हें जेल भेज दिया गया है।

Congress President Election: कांग्रेस अध्यक्ष पद का चुनाव आज, थरूर ने दिया बड़ा बयान

Vaishali Takkar Suicide Case: वैशाली ठक्कर ने अपने सुसाइड नोट में लिखी ये बात, राहुल को ठहराया जिम्मेदार