Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • Chhattisgarh Congress: राहुल गांधी से मिलने पहुंचे सीएम भूपेश बघेल, समर्थन में कई विधायक भी दिल्ली में

Chhattisgarh Congress: राहुल गांधी से मिलने पहुंचे सीएम भूपेश बघेल, समर्थन में कई विधायक भी दिल्ली में

कांग्रेस की छत्तीसगढ़ इकाई में चल रही रस्साकशी के बीच मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के समर्थक कई विधायक दिल्ली में जमा हो गये हैं जिसे शक्ति प्रदर्शन के तौर पर देखा जा रहा है। सूत्रों का कहना है कि दिल्ली में बघेल के समर्थक करीब 30 विधायक मौजूद हैं और राज्य में नेतृत्व परिवर्तन की चर्चा के मद्देनजर वे मुख्यमंत्री का समर्थन करने पहुंचे हैं।

Bhupesh Baghel Chhattisgarh Rahul gandhi
inkhbar News
  • Last Updated: August 27, 2021 18:03:55 IST

नई दिल्ली. कांग्रेस की छत्तीसगढ़ इकाई में चल रही रस्साकशी के बीच मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के समर्थक कई विधायक दिल्ली में जमा हो गये हैं जिसे शक्ति प्रदर्शन के तौर पर देखा जा रहा है। सूत्रों का कहना है कि दिल्ली में बघेल के समर्थक करीब 30 विधायक मौजूद हैं और राज्य में नेतृत्व परिवर्तन की चर्चा के मद्देनजर वे मुख्यमंत्री का समर्थन करने पहुंचे हैं।

इन सब के बीच बघेल राहुल गांधी से मिलने के लिए उनके आवास पर पहुंचे हैं। भूपेश बघेल कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल से भी मुलाकात करेंगे. करीब 20 विधायकों ने कांग्रेस के छत्तीसगढ़ प्रभारी पीएल पुनिया से मुलाकात की। माना जा रहा है कि इन विधायकों ने नेतृत्व परिवर्तन नहीं करने और बघेल को ही मुख्यमंत्री बनाये रखने की पैरवी की है।

मुख्यमंत्री बघेल और स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव के बीच चल चल रही तनातनी की स्थिति को देखते हुए विधायकों का दिल्ली पहुंचने को लेकर यह चर्चा गर्म है कि मुख्यमंत्री का कांग्रेस आलाकमान के समक्ष शक्ति प्रदर्शन करने के प्रयास है, हालांकि बघेल के करीबियों ने इससे इनकार किया है। उनका कहना है कि मुख्यमंत्री का सोनिया गांधी और राहुल गांधी के नेतृत्व में पूरा विश्वास है तथा शक्ति प्रदर्शन जैसी की कोई बात नहीं है।

Kabul Blast: काबुल ब्लास्ट में अबतक 100 से ज्यादा की मौत, 13 अमेरिकी सैनिक शामिल, बाइडेन बोले- इसका हिसाब देना होगा

Haryana Accident : हरियाणा के भिवानी में बस-ट्रॉली की टक्कर में 4 की मौत, दर्जनों घायल

Tags