Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • Chhattisgarh Corona Update: बीते 24 घंटे में 450 से ज्यादा नए कोरोना केस, इन जगहों पर फिर बने हॉटस्पॉट

Chhattisgarh Corona Update: बीते 24 घंटे में 450 से ज्यादा नए कोरोना केस, इन जगहों पर फिर बने हॉटस्पॉट

रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्य में बीते 24 घंटों के दौरान कोरोना के 450 से ज्यादा नए मरीज मिले हैं जबकि एक मरीज की मौत हो गई है। वहीं इस दौरान दुर्ग के बाद राजधानी रायपुर भी कोरोना के नए हॉटस्पॉट बताए जा रहे हैं। इसी के साथ राज्य में कोरोना के कुल सक्रिय मरीजों की संख्या […]

chhattisgarh corona update
inkhbar News
  • Last Updated: July 19, 2022 15:12:23 IST

रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्य में बीते 24 घंटों के दौरान कोरोना के 450 से ज्यादा नए मरीज मिले हैं जबकि एक मरीज की मौत हो गई है। वहीं इस दौरान दुर्ग के बाद राजधानी रायपुर भी कोरोना के नए हॉटस्पॉट बताए जा रहे हैं। इसी के साथ राज्य में कोरोना के कुल सक्रिय मरीजों की संख्या 2,834 हो गई है।

बीते 24 घंटे के दौरान 465 नए केस

छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से फैल रहा है। कोरोना के सक्रिय मरीजों (Corona Active Patients) की संख्या तीन महीने बाद फिर से तीन हजार के करीब पहुंच गई है, और जुलाई माह में रोजाना सैकड़ों मरीजों की पहचान हो रही है। पिछले 24 घंटे में 465 नए एक्टिव मरीज (Corona Active Patients) की पुष्टी हुई हैं और वहीं राजधानी रायपुर (Raipur) में एक कोरोना संक्रमित मरीज की मौत भी हुई है। जिसके बाद अब तक राज्य में कोरोना से हुई मौतों का आंकड़ा 14,047 हो गया है।

3.58 फीसदी हुई पॉजिटिविटी दर

सोमवार को राज्य के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी मेडिकल बुलेटिन में बताया गया है कि पिछले 24 घंटे में 1,302 सैंपलों की जांच की गई। जिसमें से 465 नए कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए। इसी के साथ राज्य में कोरोना की औसत पॉजिटिविटी दर पहले से बढ़कर 3.58 फीसदी हो गई।

पूरे देश में 25 मरीजों की मौत

देश में मंगलवार की सुबह आई कोरोना रिपोर्ट के मुताबिक सोमवार को देशभर में 15,528 नए कोरोना के मामले सामने आए हैं। जबकि इस दौरान 25 मरीजों की इससे से मौत हुई है। अब देशभर में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 1 लाख 43 हजार के पार हो गई है। हालांकि राहत देने वाली खबर ये भी है की बीते 24 घंटे के दौरान 16,113 लोग कोरोना से ठीक होकर घर वापस जा चुके हैं।

देश में बीते 24 घंटे में मिले 15,000 से ज्यादा नए कोरोना केस, 25 की हुई मौत