Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • छत्तीसगढ़: पसंद नहीं आया पति, शादी के 17 दिन बाद ही खौफनाक कांड

छत्तीसगढ़: पसंद नहीं आया पति, शादी के 17 दिन बाद ही खौफनाक कांड

रायपुर: छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले के देवरबीजा चौकी क्षेत्र में हत्या का मामला सुनकर पुलिस अधिकारी भी दंग है। दरअसल एक पत्नी को शादी के 17 दिन बाद पति पसंद नहीं आया तो उसने अपने प्रेमी के साथ मिलकर रात के समय में पति को मार डाला। क्या है पूरा मामला? मीडिया रिपोर्ट के अनुसार […]

Today Crime News
inkhbar News
  • Last Updated: May 21, 2023 09:36:07 IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले के देवरबीजा चौकी क्षेत्र में हत्या का मामला सुनकर पुलिस अधिकारी भी दंग है। दरअसल एक पत्नी को शादी के 17 दिन बाद पति पसंद नहीं आया तो उसने अपने प्रेमी के साथ मिलकर रात के समय में पति को मार डाला।

क्या है पूरा मामला?

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार यह मामला सिटी कोतवाली के देवरबीजा चौकी क्षेत्र का है, जहां 18 मई के दिन खमरिया घाट के निकट एक अज्ञात युवक का शव खून से लथपथ अवस्था में बरामद हुआ था। लोगों द्वारा सूचना मिलने के बाद पुलिस पहुंचकर शव को पंचनामा कराकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया था।

इस घटना को हत्या का मामला मानकर पुलिस जांच में जुट गई थी और पुलिस ने शव की पहचान के लिए मृतक की तस्वीर इंटरनेट पर शेयर किया। इंटरनेट की सहायता से अज्ञात शव की पहचान दुर्ग जिले के नंदनी थाना क्षेत्र रहने वाले 25 वर्षीय टीलाराम साहू के रूप में हुई है। शव की पहचान के बाद पुलिस जांच में जुट गई और बहुत जल्द ही कातिल तक पहुंचने में कामयाबी मिली।

पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर की हत्या

जांच के दौरान संदेह के आधार पर मृतक की 22 वर्षीय पत्नी जीतन बाई और मजगांव का रहने वाला 39 वर्षीय प्रेमी रमेश साहू को हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया। पूछताछ के दौरान पता चला कि मृतक टीलाराम साहू की शादी 1 मई 2023 को हुई थी। शादी के बाद से ही पत्नी जीतन बाई अपने पति टीलाराम साहू को पसंद नहीं करती थी। इसी वजह से पत्नी जीतन भाई ने शादी के 17 दिन बाद ही अपने प्रेमी रमेश साहू के साथ मिलकर 17 मई की रात में घर पर ही टीलाराम साहू कि सिर पर लोहे की रॉड से हमला कर हत्या कर दी। इसके बाद प्रेमी रमेश साहू के साथ मिलकर शव को खमरिया एनीकेट में जाकर फेंक दिया।

इस संबंध में पुलिस ने बताया कि इस हत्या के पीछे की मुख्य वजह लव ट्रायंगल है। जांच के दौरान संदेह के आधार पर मृतक की 22 वर्षीय पत्नी जीतन बाई और 39 वर्षीय प्रेमी रमेश साहू को हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया, जहां दोनों ने हत्या करने की बात स्वीकार कर लिया। इसके बाद पुलिस मामला दर्ज कर दोनों को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।

ये भी जरूर पढ़ें-

Adipurush Poster: ‘आदिपुरुष’ के नए पोस्टर में राम, सीता और लक्ष्मण के लुक पर उठे सवाल

2024 लोकसभा चुनाव में विपक्ष की भूमिका पर ममता बनर्जी का बड़ा बयान-” सबको एक होना होगा “