Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • छत्तीसगढ़: मां के सामने ही शख्स ने की दोस्त की हत्या, आरोपी फरार

छत्तीसगढ़: मां के सामने ही शख्स ने की दोस्त की हत्या, आरोपी फरार

रायपुर: छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के रजगामार चौकी इलाके के भुसलीडीह गांव में मां के सामने ही बचपन के दोस्त ने बेटे की हत्या कर मौके से फरार हो गया. इस बात की खबर मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा कर उसे अंतिम संस्कार के लिए परिजनों के हवाले कर दिया। वहीं […]

korba crime news
inkhbar News
  • Last Updated: May 18, 2023 08:50:43 IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के रजगामार चौकी इलाके के भुसलीडीह गांव में मां के सामने ही बचपन के दोस्त ने बेटे की हत्या कर मौके से फरार हो गया. इस बात की खबर मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा कर उसे अंतिम संस्कार के लिए परिजनों के हवाले कर दिया। वहीं पुलिस मामला दर्ज कर मृतक के बचपन के दोस्त को ढूंढ रही है।

मृतक की मां के द्वारा ही आरोपी की परवरिश

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक रजगामार चौकी इलाके के भुसलीडीह गांव के रहने वाले बसंत कंवर (28) और राज सिंह कंवर (27) बचपन के जिगरी दोस्त थे.
बता दें कि बचपन में ही राज के माता-पति की मृत्यु हो गई थी और राज अपने घर में अकेला रहता था, अनाथ होने के बाद मृतक की मां ने ही आरोपी राज सिंह कंवर की परवरिश की. मृतक बसंत और राज काम करने के लिए एक साथ ही जाया करते थे. दोनों के बीच कभी किसी तरह का कोई लड़ाई झगड़ा नहीं हुआ, लेकिन दोनों के बीच ऐसा क्या मतभेद हुआ कि राज सिंह कंवर ने अपने बचपन के दोस्त बसंत कंवर की हत्या कर दी?

मृतक के हैं 3 बच्चे

रिपोर्ट के अनुसार बीते मंगलवार के दिन राज शराब के नशे में अचानक बसंत के घर पहुंचा और नशे में उसने बसंत को बाहर निकलने के लिए आवाज लगाई, इसके बाद बंसत बाहर आया तो आरोपी राज ने उस पर हमला कर दिया. इस दौरान आरोपी राज सिंह कंवर ने उसकी पिटाई शुरू कर दी. बसंत को मरा समझकर आरोपी राज तुरंत भाग गया. मृतक बसंत की मां जमुना बाई ने बताया कि मृतक बसंत की शादी हो चुकी है और उसके 3 बच्चे हैं।

मृतक बसंत की मां जमुना बाई ने बीच बचाव करते हुए छोड़ देने की गुहार लगाती रही. शोरशराबा सुनने के बाद जब तक आसपास के लोग मृतक बसंत के घर पहुंचे, तब तक आरोपी राज सिंह कंवर मौके से फरार हो चुका था. ग्रामीणों द्वारा सूचना मिलने के बाद रजगामार पुलिस मौके पर पहुंची और घायल बसंत को इलाज के लिए बिलासपुर ले जा रहे थे और रास्ते में उसकी मौत हो गई। इस संबंध में पुलिस ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद उसे मृतक की मां जमुना बाई को सौंप दिया गया है. फरार आरोपी राज सिंह कंवर की तलाश के लिए पुलिस ने अपना नेटवर्क एक्टिव कर दिया है।

ये भी जरूर पढ़ें-

Adipurush Poster: ‘आदिपुरुष’ के नए पोस्टर में राम, सीता और लक्ष्मण के लुक पर उठे सवाल

2024 लोकसभा चुनाव में विपक्ष की भूमिका पर ममता बनर्जी का बड़ा बयान-” सबको एक होना होगा “