Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • छत्तीसगढ़: मृत समझकर लोग करने लगे अंतिम संस्कार की तैयारी, शवयात्रा में उठकर बैठ गया शख्स

छत्तीसगढ़: मृत समझकर लोग करने लगे अंतिम संस्कार की तैयारी, शवयात्रा में उठकर बैठ गया शख्स

रायपुर: छत्तीसगढ़ के जगदलपुर शहर में अंतिम संस्कार के लिए ले जाया जा रहा एक व्यक्ति होश में आ गया. जिसके बाद वहां मौजूद लोग हैरान हो गए. बताया जा रहा है कि पति-पत्नी में अक्सर विवाद होता रहता था और इसी वजह से तंग आकर पति ने जहर खाकर आत्महत्या करने की कोशिश की. […]

Chhattisgarh News
inkhbar News
  • Last Updated: June 20, 2023 08:26:41 IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ के जगदलपुर शहर में अंतिम संस्कार के लिए ले जाया जा रहा एक व्यक्ति होश में आ गया. जिसके बाद वहां मौजूद लोग हैरान हो गए. बताया जा रहा है कि पति-पत्नी में अक्सर विवाद होता रहता था और इसी वजह से तंग आकर पति ने जहर खाकर आत्महत्या करने की कोशिश की. उसे मृत समझकर अंतिम संस्कार के लिए ग्रामीण ले जा रहा था और उसे होश आ गया. इसके बाद परिजनों ने उसे हॉस्पिटल में भर्ती करवाया।

क्या है पूरा मामला?

इस संबंध में नगरनार के थाना प्रभारी जयशंकर गुप्ता ने बताया कि उनके थाना क्षेत्र के चेरबहार गांव में रहने वाले रामधर नाम के व्यक्ति की शादी 11 साल पहले हुई थी और शादी के चार साल बाद पति-पत्नी के बीच अक्सर विवाद होता रहता था. उनकी दो बेटी भी है. पति-पत्नी के बीच बीते रविवार के दिन विवाद हो गया और विवाद इतना बढ़ा कि रामधर ने जहर खाकर खुदकुशी करने की कोशिश की. इसके बाद कुछ घंटे के लिए रामधर बेहोश हो गया. जिसके बाद रामधर की पत्नी ने उसे मरा हुआ समझकर इस बात की जानकारी गांव वालों को दी।

अस्पतला में हालत नाजुक

वहीं गांव वालों ने अंतिम संस्कार के लिए जैसे ही शव यात्रा निकाली तो रामधर ने अचानक होश में आ गया, जिसके बाद वहां मौजूद लोग हैरान हो गए. रामधर को जिंदा देख तुरंत डिमरापाल अस्पताल में भर्ती कराया गया और उसका इलाज चल रहा है।

यह भी पढ़ें

Relationship: क्या है तलाक-ए-हसन? जानिए इस्लाम में कितने तरीके के होते हैं तलाक