Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • छत्तीसगढ़: राइसमील की निर्माणाधीन दीवार गिरी, एक की मौत, 12 मजदूर घायल

छत्तीसगढ़: राइसमील की निर्माणाधीन दीवार गिरी, एक की मौत, 12 मजदूर घायल

रायपुर: छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले के भानुप्रतापपुर के चंबेला गांव में एक निर्माणाधीन राइस मिल की दीवार गिरने से एक मजदूर की मौत हो गई है जबकि 12 मजदूर घायल हो गए हैं. वहीं सभी घायल मजदूरों का इलाज चल रहा है. बताया जा रहा है कि निर्माण कार्य में 15 मजदूर काम कर रहे […]

worker's death
inkhbar News
  • Last Updated: June 24, 2023 09:47:26 IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले के भानुप्रतापपुर के चंबेला गांव में एक निर्माणाधीन राइस मिल की दीवार गिरने से एक मजदूर की मौत हो गई है जबकि 12 मजदूर घायल हो गए हैं. वहीं सभी घायल मजदूरों का इलाज चल रहा है. बताया जा रहा है कि निर्माण कार्य में 15 मजदूर काम कर रहे थे और इसी दौरान राइस मिल की दीवार अचानक मजदूरों पर गिर गई जिससे यह हादसा हुआ है।

सेफ्टी के लिए नहीं थे इंतजाम

इस सबंध में भानुप्रतापपुर के एसडीएम प्रतिक जैन ने बताया कि भानुप्रतापपुर के चाबेला गांव के निजी जमीन में यशवंत राठी राइस मिल बनवा रहा था और इस दौरान सुरक्षा के लिए कोई इंतजाम नहीं किए गए थे. वही घटिया निर्माण करने की वजह से राइस मिल की दीवार मजदूरों पर गिर गई और इसमें 13 मजदूर दब गए. जिसमें एक की मौत गई जबकि 12 मजदूर बुरी तरह से घायल हो गए।

एसडीएम ने बताया कि जमीन की टेस्टिंग के साथ आगे की जांच की जा रही है और यह भी पता किया जा रहा है कि कहीं दलदल जमीन में राइस मिल की इतनी बड़ी दीवार बनाई तो नहीं जा रही थी. एसडीएम ने सारे पहलुओं की जांच करने की बात कही है. फिलहाल सभी घायल मजदूरों को बेहतर इलाज के लिए रायपुर रेफर करने की तैयारी की जा रही है।

दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!

India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार