Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • सेप्टिक टैंक में मिला पत्रकार का शव, एडिटर्स गिल्ड ने जताई चिंता, सरकार से की ये बड़ी मांग

सेप्टिक टैंक में मिला पत्रकार का शव, एडिटर्स गिल्ड ने जताई चिंता, सरकार से की ये बड़ी मांग

Journalist Death In Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ के बस्तर में एक युवा पत्रकार की हत्या कर दी गई है। इस पर एडिटर्स गिल्ड ऑफ इंडिया ने गहरी चिंता व्यक्त की है। उसने कहा है कि देश में पत्रकारों खास...

Mukesh Chandrakar
inkhbar News
  • Last Updated: January 4, 2025 19:20:27 IST

नई दिल्ली: पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या के मामले में छत्तीसगढ़ पुलिस ने शनिवार को मुख्य आरोपी रितेश चंद्राकर सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया। रिपोर्ट्स के अनुसार, हत्या के बाद फरार रितेश को दिल्ली से गिरफ्तार किया गया। इस घटना के विरोध में स्थानीय पत्रकारों ने शनिवार को बंद रखा.

एडिटर्स गिल्ड ऑफ इंडिया ने जताई चिंता

वहीं, देश की प्रमुख संपादकीय संस्था एडिटर्स गिल्ड ऑफ इंडिया ने मुकेश चंद्राकर की हत्या को लेकर चिंता व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि वह छत्तीसगढ़ के युवा और स्वतंत्र पत्रकार मुकेश की संदिग्ध हत्या की खबर से अत्यंत दुखी हैं। मुकेश ने हाल ही में एक सड़क निर्माण घोटाले पर रिपोर्ट की थी, जिससे स्थानीय अधिकारियों को कुछ ठेकेदारों के खिलाफ जांच करनी पड़ी थी। गिल्ड ने इसे गंभीर मुद्दा बताया और कहा कि यह मौत एक सुनियोजित साजिश का परिणाम हो सकती है।

ग्रामीण इलाकों के पत्रकारों सुरक्षा दे प्रशासन

गिल्ड ने छत्तीसगढ़ सरकार से मामले की त्वरित और निष्पक्ष जांच की मांग करते हुए कहा कि छोटे शहरों और ग्रामीण इलाकों में काम करने वाले पत्रकारों की सुरक्षा सुनिश्चित करना अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने कहा कि यह जरूरी है कि पत्रकार अपनी पेशेवर जिम्मेदारियों को निर्वहन करते समय किसी भी प्रकार के खतरे से बच सकें।

गिल्ड ने पूछा पत्रकार कैसे करें काम

लोकतंत्र के लिए स्वतंत्र प्रेस का होना बहुत महत्वपूर्ण है और किसी भी पत्रकार को बिना डर के काम करने का अवसर मिलना चाहिए। यह घटना पत्रकारों की सुरक्षा के लिए एक चेतावनी है और पत्रकारों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कदम उठाए जाने चाहिए। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने इस मामले पर गहरा दुख जताया है और अपराधियों को कड़ी सजा देने का आदेश दिया है। उन्होंने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा, “मुकेश जी का निधन पत्रकारिता और समाज के लिए एक बड़ी क्षति है। अपराधियों को किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा और मैंने उन्हें जल्द गिरफ्तार कर कड़ी सजा देने के निर्देश दिया हैं।”

Read Also: “बाबा का बुलडोजर” पहुंचा छत्तीसगढ़, पत्रकार को मारकर गाड़ने वाले आरोपी ठेकेदार का गिराया घर