Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • चिकन बिरयानी में लेग पीस न मिला तो हुई जमकर मारपीट, देखें वीडियो में….

चिकन बिरयानी में लेग पीस न मिला तो हुई जमकर मारपीट, देखें वीडियो में….

लखनऊ: शादी समारोह में आप जाlते ही होंगे. वहां आपको कई तरह के पकवानों के भी इंतजाम होता होगा. इस समय भी इसी तरह का वीडियो बरेली का वायरल हो रहा है, जिसमें बारातियों के बीच लेग पीस को लेकर जमकर मारपीट होने लगती हैं. इतना ही नहीं, वो एक दूसरे पर कुर्सियां, प्लेंटें फेंकने […]

leg piece was not available in chicken biryani
inkhbar News
  • Last Updated: June 26, 2024 12:51:10 IST

लखनऊ: शादी समारोह में आप जाlते ही होंगे. वहां आपको कई तरह के पकवानों के भी इंतजाम होता होगा. इस समय भी इसी तरह का वीडियो बरेली का वायरल हो रहा है, जिसमें बारातियों के बीच लेग पीस को लेकर जमकर मारपीट होने लगती हैं. इतना ही नहीं, वो एक दूसरे पर कुर्सियां, प्लेंटें फेंकने के लगते हैं. ये वीडियो लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींच रहा है.

 

 लेग पीस नहीं है

 

बता दें कि हंगामा तब शुरू हुआ, जब दूल्हे के पक्ष से आए मेहमानों ने देखा कि, शादी में पड़ोसी गई चिकन बिरयानी में लेग पीस नहीं है. इसी को लेकर जब शिकायत की गई, तो विवाद और बढ़ गया. वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते है कि, मेहमान एक-दूसरे पर लात घूसे बरसा रहे हैं.

 

 

 

वीडियो वायरल

 

हालांकि लड़ाई ज्यादा बढ़ने की वजह से घटनास्थल को पूरी तरह से अराजकता में तब्दील कर दिया गया है. इस हो रहे लड़ाई का वीडियो किसी ने अपने मोबाइल में रिकॉर्ड कर दिया. इस मामले को लेकर स्थानीय अधिकारियों का कहना है कि, वो इस घटना से अवगत हैं और जैसे ही शिकायत दर्ज होती है, वैसे  ही कार्रवाई की जाएगी.

 

 

ये भी पढ़ें: मॉल के वॉशरुम में लड़कियां कर रही थी गलत काम, वीडियो हुआ वायरल…