गांधीनगर। भारी बारिश ने गुजरात का हाल बेहाल कर दिया है। यहां पर भीषण बरसात के कारण कई लोगों को जान गंवानी पड़ी है। गुजरात के जामनगर जिले में अकेले बारिश से 6 लोगों की मौत हुई है। इस बीच राज्य के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल जामनगर में प्रभावित इलाकों का दौरा किया, इस दौरान सीएम ने बाढ़ से प्रभावित लोगों से मुलाकात भी की।
जूनागढ़ और जामनगर में अलर्ट
बता दें कि गुजरात के जामनगर में भारी बारिश से 6 लोगों की मौत हुई है। बरसात को लेकर राज्य सरकार अलर्ट मोड में है। वहीं मौसम विभाग की तरफ से अगले 24 घंटों के लिए जूनागढ़ और जामनगर में अलर्ट जारी किया गया है।