नई दिल्ली: महाराष्ट्र के भिवंडी इलाके से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां चाइनीज मांझे की वजह से एक और शख्स ने अपनी जान चली गई। पतंग के मांझे से एक स्कूटी चालक का गला कट गया। इसके बाद आनन-फानन में युवक को जदीक के प्राइवेट अस्पताल में पहुंचा गया, जहां से उसकी गंभीर हालत को देखते हुए दूसरे अस्पताल रेफर किया गया है।
महाराष्ट्र में ठाणे के भिवंडी के बालासाहेब ठाकरे फ्लाईओवर पर चाइनीज मांझे के कारण एक और हादसा हो गया। स्कूटी सवार मसूद (24) नामक एक युवक भिवंडी के बालासाहेब ठाकरे फ्लाईओवर से काम से अपने घर जा रहा था। इसी दौरान उसके गले में चाइनीज मांझा बुरी तरह फंस गया और वह सीधा नीचे गिर गया। फ्लाईओवर से जा रहे अन्य लोगों ने जब युवक को देखा, तो वह पूरी तरह खून से लथपथ हो गया था। चाइनीज मांझे की वजह से पीड़ित मसूद का गला कट गया था। मसूद को लोग आनन-फानन में नजदीकी प्राइवेट अस्पताल लेकर पहुंचे। मसूद की हालत काफी नाजुक थी, जिसके कारण उसे गंभीर स्थिति में दूसरे अस्पताल रेफर कर दिया गया।
ठाणे के ज्यूपिटर अस्पताल में मसूद को इलाज के लिए एडमिट कराया गया है, जहां डॉक्टरों का कहना है कि मसूद की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है। बता दें कि इस फ्लाईओवर पर चाइनीज मांझे से गला कटने की यह कोई पहली घटना नहीं है, बल्कि इससे पहले भी चाईनीज मांझे से कई लोगों के गले कट चुके हैं। पिछले साल भी ऐसे ही हादसे में एक युवक की मौत हो गई थी। इस घटना पर प्रशासन की लापरवाही से नागरिकों में असंतोष है। जानकारी के अनुसार बता दें कि मुंबई और उसके आसपास के शहरों में मकर संक्रांति के अवसर पर बड़ी संख्या में लोग पतंगबाजी करते हैं। ऐसे में इस तरह की तमाम घटनाएं देखने को मिलती हैं। चाइनीज मांझे से सबसे ज्यादा शिकार पंछी होते हैं।
Also Read…