Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • Chhattisgarh: सीएम बघेल ने बीजेपी नेता रमन सिंह के बयान पर कहा, धर्म नहीं विकास कार्यों पर मांगेंगे वोट

Chhattisgarh: सीएम बघेल ने बीजेपी नेता रमन सिंह के बयान पर कहा, धर्म नहीं विकास कार्यों पर मांगेंगे वोट

रायपुर। चुनावी राज्य छत्तीसगढ़ में राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं. यहां के सीएम भूपेश बघेल पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा नेता रमन सिंह के बयान पर पलटवार किया है. काम पर मांगा था वोट- पूर्व बीजेपी सीएम 90 विधानसभा सीट वाले राज्य छत्तीसगढ़ में कांग्रेस पार्टी की सरकार है. सूबे से कांग्रेस सीएम भूपेश बघेल […]

सीएम बघेल ने बीजेपी नेता रमन सिंह के बयान पर कहा, धर्म नहीं विकास कार्यों पर मांगेंगे वोट
inkhbar News
  • Last Updated: June 19, 2023 16:02:52 IST

रायपुर। चुनावी राज्य छत्तीसगढ़ में राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं. यहां के सीएम भूपेश बघेल पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा नेता रमन सिंह के बयान पर पलटवार किया है.

काम पर मांगा था वोट- पूर्व बीजेपी सीएम

90 विधानसभा सीट वाले राज्य छत्तीसगढ़ में कांग्रेस पार्टी की सरकार है. सूबे से कांग्रेस सीएम भूपेश बघेल ने पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा नेता रमन सिंह के बयान पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. दरअसल बीजेपी नेता ने कहा था कि ‘बीजेपी ने यहां पर सर्जिकल स्ट्राइक और पुलवामा के नाम पर लोगों से वोट मांगा था. देश में हुए नोटबंदी और जीएसटी के नाम पर नहीं, ये बहुत अच्छी बात है.’

धर्म पर नहीं मांगेंगे वोट-भूपेश बघेल

बता दें कि पूर्व बीजेपी सीएम के इस बयान पर भूपेश बघेल ने कहा है कि, ‘राज्य में आगे होने वाले विधानसभा चुनाव में हम किसी धर्म के आधार पर जनता से वोट नहीं मांगने वाले हैं. बल्कि राज्य में कांग्रेस सरकार में हुए पिछले 9 सालों के विकास कार्यों पर वोट मांगेंगे.’

चुनावी राज्य में सीटों का समीकरण

गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ में इसी साल के अंत में नवंबर-दिसंबर में विधानससभा चुनाव होने वाले हैं. यहां पर कांग्रेस की सरकार है, वहीं मुख्य विपक्षी पार्टी बीजेपी है. अगले ही साल पूरे देश में आम चुनाव होने वाले हैं, इस लिहाज से भी यहां का विधानसभा चुनाव काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है. 90 विधानसभा सीट वाली छत्तीसगढ़ मे अभी कांग्रेस 71 और मुख्य विपक्षी पार्टी बीजेपी 14 सीटों पर काबिज है. वहीं अन्य के खाते में 5 सीटें है, जिसमें जोगी कांग्रेस (3) और बसपा (2) शामिल हैं.